रावतसर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र में रक्षाबंधन का पर्व हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी नीलिमा व अनिता बहन ने रक्षाबंधन का आध्यात्मिक अर्थ बताया राखी स्नेह पवित्रता दृढ़ता विजय का धागा है रक्षा केवल शरीर की नहीं बल्कि आत्मा की बुराई से रक्षा करती है पवित्र राखी रक्षाबंधन को विश तोड़क तथा पुण्य प्रदायक परव कहा जाता है राखी विकारों को खत्म करती हैं और हमारे से पुण्य का कर्तव्य कराती हैं हम सभी का सच्चा रक्षक एक परमपिता परमात्मा ही है जो हमारी शरीर और आत्मा दोनों की ही रक्षा करता है। इस शुभ अवसर पर डॉक्टर कपिल, महेंद्र मीणा, रंगलालजी बिश्नोई, जयचंद धनारिया, दयाराम चबरवाल आदि ने बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाये। उसके बाद पुलिस थाने में पुलिस स्टाफ को रक्षा सूत्र ब़ाधे सबसे कोई ना कोई बुराई छोड़ने का संकल्प करवाया कार्यक्रम में सैकड़ो भाई बहनों ने भाग लिया।