अकम्पनाचार्य संघ के 700 मुनियों के चढ़ाये अर्घ्य, विशेष मति माताजी के सानिध्य में विशेष पूजन विधान
जयपुर। जनकपुरी- ज्योति नगर जैन मन्दिर में बुधवार को प्रातः नित्य अभिषेक, शान्ति धारा व सामूहिक पूजन के बाद आर्यिका विशेष मति माताजी के सानिध्य में तीर्थंकर श्रेयांश नाथ का निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। मन्दिर प्रबंध समिति अध्यक्ष पदम जैन बिलाला ने बताया की शान्तिधारा करने तथा मुख्य निर्वाण लाडू चढ़ाने का सोभाग्य मूल नायक पर त्रय छत्र चढ़ाने वाले सुभाष राजेश गर्ग परिवार फ़िरोज़पुर झिरका वालों को मिला ।रक्षा बंधन विधान मण्डल पर चार दिशाओं में चार कलश, मुख्य कलश व अखण्ड ज्योति प्रज्वलन के बाद विष्णु व अकम्पनाचार्य मुनियों की पूजन के साथ सात सो मुनिराजो के श्रीफल सहित सात सो अर्घ्य श्रेष्ठियों द्वारा चढ़ाये गए। अर्घ्य वाचन आर्यिका माताजी, सविता दीदी शिखर चन्द व किरण जैन ने किया। उपस्थित जनों ने भगवान नेमिनाथ के समक्ष संकल्प सूत्र बांध कर देव शास्त्र गुरु की रक्षा का संकल्प कर रक्षा बंधन मनाया। शाम को आरती के बाद 48 दीपक से सामूहिक भक्तामर दीप अर्चना की गयी।