Saturday, September 21, 2024

डीजेएसजी फेडरेशन राजस्थान रीजन जयपुर द्वारा स्वाध्याय धार्मिक तंबोला व स्वाध्याय प्रश्नोत्तरी का भव्य शुभारंभ

31अगस्त से 14सितंबर तक प्रतिदिन 6 अंक निकाले जाएंगे

जयपुर। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन राजस्थान रीजन जयपुर द्वारा स्वाध्याय धार्मिक तंबोला व स्वाध्याय प्रश्नोत्तरी का भव्य शुभारंभ फेडरेशन अध्यक्ष राकेश – कल्पना विन्दयका ने इंदौर से ऑन लाइन अंक निकाल कर किया इस से पूर्व मंगलाचरण से कार्यक्रम का आगाज किया । रीजन अध्यक्ष राजेश बड़जात्या ने बताया कि दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन राजस्थान रीजन जयपुर द्वारा वीर ग्रुप के संयोजन में पवित्र भाद्रपद मास में स्वाध्याय धार्मिक तंबोला व स्वाध्याय प्रश्नोत्तरी का आनलाइन whatsup ग्रुप के माध्यम से दिनाँक 31 अगस्त से 14 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है । रीजन महासचिव निर्मल संघी ने बताया कि रीजन अधीनस्थ सभी ग्रुप के सदस्य इसमें भाग ले रहे हैं। प्रतिदिन 6 अंक निकाले जाएंगे, जिन पर स्वाध्याय कराया जाएगा तथा शाम को तत्वार्थ सूत्र पर प्रश्नोत्तरी आयोजित की जाएगी। सभी विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। वीर ग्रुप के अध्यक्ष नीरज जैन ने बताया कि स्वाध्याय प्रश्नोत्तरी की पठन सामग्री पहले दिन व्हाट्सएप ग्रुप में भेजी जाएगी सभी सदस्य इसका अध्ययन करके अगले दिन प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में भाग लेंगे ।कोषाध्यक्ष पारस कुमार जैन ने बताया कि रीजन का उद्देश्य इस पवित्र भाद्रपद मास में सभी सदस्यों के मध्य स्वाध्याय का अध्ययन कराने का है व जैन धर्म का प्रचार प्रसार करना है ।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article