Saturday, November 23, 2024

श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में रक्षा बंधन महा मंडल विधान सम्पन्न

जयपुर। मीरा मार्ग स्थित आदिनाथ भवन में आचार्य वसुनन्दी जी महाराज के त्रय मुनिराज मुनि श्री सर्वानंद जी,जिनानंद जी एवम पुण्यानंद जी के सानिध्य में आज रक्षा बंधन महा मंडल विधान में सात सौ मुनिराजों को अर्घ्य चढ़ाए गए। साथ ही 1008 श्रेयांश नाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक पर श्रेयांश नाथ भगवान की पूजन कर निर्वाण कांड भाषा का वाचन कर निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। समिति के मंत्री राजेंद्र कुमार सेठी ने बताया किइस भव्य आयोजन ओर निर्वाण लाडू त्रय मुनि राजों के सानिध्य में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने बैठकर बड़े भक्ति भाव से पूजा अर्चना की। कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री सुशील कुमार जी पहाड़िया परिवार की ओर से अपनी पोती पराश्री के प्रथम जन्मदिन के उपलक्ष्य मे सभी पूजार्थियों को शुद्ध स्वल्पाहार कराया गया।
समिति के सांस्कृतिक मंत्री श्री जम्बू कुमार सोगाणी ने बताया कि आज के शुभ अवसर पर श्रमण संस्कृति संस्थान के आधार स्तंभ व मीरा मार्ग स्थित आदिनाथ जैन मंदिर के गौरव प्राचार्य शीतल प्रसाद जी को राजस्थान सरकार द्वारा पुरस्कृत कर अभिनंदन किए जाने पर संपूर्ण मीरा मार्ग जैन समाज की ओर से बधाई देकर उनके प्रति सम्मान प्रकट किया गया। समिति के संयुक्त मंत्री श्री मनोज जैन ने बताया कि आगामी 10 सितंबर को आदिनाथ भवन में आयुर्वेदिक औषधालय का शुभारंभ समिति द्वारा किया जा रहा है। जिसके कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी शीघ्र ही दे दी जाएगी।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article