प्रकाश पाटनी/भीलवाड़ा। रक्षाबंधन के पावन दिवस पर आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य श्रुत स॔वेगी मुनिश्री आदित्य सागर जी महाराज की प्रेरणा एवम सानिध्य में वीर सेवा संघ वीएसएस का गठन हुआ। जिसमें सर्व सम्मति से कार्यकारिणी मैं संरक्षक एनसी जैन, सनत कुमार जैन अजमेरा, अध्यक्ष सुभाष हूमड, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश जैन गोधा, मनीष जैन शाह, मंत्री सुशील जैन शाह, सह मंत्री राकेश जैन पंचोली, पवन जैन कोठारी, कोषाध्यक्ष सुनील जैन पाटनी, सह कोषाध्यक्ष राकेश जैन पहाड़िया, संगठन मंत्री अजय जैन बाकलीवाल, सांस्कृतिक मंत्री दिलीप जैन अजमेरा, संपर्क मंत्री संजय जैन जगा, आहार-विहार मंत्री दिनेश जैन बज, प्रचार मंत्री कपिल जैन हूमड़, निर्वाचित हुए। अध्यक्ष ने बताया कि शीघ्र ही कार्यकारिणी का और विस्तार किया जाएगा। भीलवाड़ा शहर ही नहीं अपितु राजस्थान, भारत और पूरे विश्व में इसके सदस्य बनाए जाएंगे। तीन प्रकार के सदस्य बनाए जाएंगे, परम संरक्षक, संरक्षक एवं सदस्य, इसका प्रधान कार्यालय श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर आर.के.कॉलोनी तरणताल के सामने भीलवाड़ा रहेगा। शीघ्र ही डीजेपीएफ दिगंबर जैन प्रोफेशनल फॉर्म का सम्मेलन भी वीर सेवा संघ के तहत किया जाएगा।आज पूरे भीलवाड़ा से पधारे हुए मंदिरो के समाजजन विशिष्ट लोगों ने वीर सेवा संघ के लोगों का अनावरण किया। यह संस्था जैन धर्म के प्रचार- प्रसार के साथ- साथ शिक्षा, चिकित्सा,जीव दया, पर्यावरण, एवम समाज की सहायता के लिए काम करेगी अपना जैनिज्म के नाम से साइट तैयार की गई है, जो इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब, व्हाट्सएप आदि सभी पर चलेगी। मुनिश्री आदित्य सागर जी महाराज ने समाज से आह्वान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में वीर सेवा संघ वीएसएस से जुड़कर धर्म की रक्षा के लिए आगे आए।