सूरत। रक्षाबंधन पर्व के निमित बी जे एस लेडीज विंग की मेम्बर्स आज 29 अगस्त 2023 को दोपहर 3,15 बजे सूरत शहर के जागरूक एवं संवेदनशील पुलिस कमिश्नर अजय कुमार तोमर के कार्यालय पहुंची व वहां मौजूद बी जे एस की महिला सदस्यों ने तोमर को राखी बांधी व तिलक लगाया तथा मुंह मीठा कराया। अजय तोमर ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि आप बहिनें रक्षा बंधन के इस पावन पर्व पर आप सभी रक्षा सूत्र बांधने यहां पहुंची है ये बताइए कि इस शहर में आप सभी सुरक्षित तो है ? तो महिलाओं ने कहा कि सर हम इस शहर में एक दम सुरक्षित है व खुली हवा में सांस ले रही है। माकूल पुलिस व्यवस्था पर हम सभी शहर वासियों को नाज है। इस अवसर पर अनेक सीनियर सिटीजन तथा अन्य महिला ग्रुप भी मौजूद थे। पुलिस विभाग द्वारा सभी आगुन्तकों को अल्पाहार कराया गया। सीनियर सिटीजन ग्रुप में एक 95 वर्षीय इंजीनियर अरविंद भाई वकील भी वहां मौजूद थे जो पांच दशक पूर्व नेहरू ब्रिज के निर्माण में योगभूत बने थे। बी जे एस की लेडीज विंग की प्रभारी मोनिका मांडोत, स्मार्ट गर्ल प्रभारी रुपाली निखाले, निशा सेठिया, विनीता ओरड़िया. प्रतिभा बोथरा, सुगुन डागा, स्मृति , मीना जी बैद, शिल्पा , मनीषा , अंजू , अंकिता , सीमा आदि सदस्याएं उपस्थित थी। इस अवसर पर बी जे एस सूरत के संस्थापक गणपत भन्साली की भी मौजूदगी रही। वहां मौजूद पुलिस इंस्पेक्टर राजेश सुवेरा, महिला पुलिस अधिकारी श्रीमती के के राठौड़ तथा अन्य पुलिस कर्मियों को भी राखियां बांधी गई, आज के कार्यक्रम की ये विशेषता रही कि अत्यंत ही शॉर्ट नोटिस पर तकरीबन 15 महिला सदस्याओं की उपस्थिति रही जो कि महिला सदस्याओं की जागरूकता की मिसाल है।