Saturday, September 21, 2024

इंदौर जैसवाल जैन उप. समाज का मिलन समारोह संपन्न

सजातीय बंधुओं का एकजुट होने का प्रथम प्रयास

मनोज नायक/इंदौर। श्री दिगम्बर जैसवाल जैन उपरोचियां समाज इंदौर के मिलन समारोह में सजातीय बंधुओं की एकजुटता के लिए प्रथमवार प्रयास किया गया। मुरेना वाले सुरेशचंद बाबूजी ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर जैसे महानगर में जैसवाल जैन समाज के लगभग 90 परिवार निवास करते हैं । लेकिन किसी का भी आपस में मेल मिलाप या परिचय नहीं हैं । इस वावत किसी ने आजतक प्रयास भी नहीं किया । जैसवाल जैन उपरोचियाँ समाज की सेवा भावी संस्था अविवाहित प्रतिभाएं प्रस्तुति समूह के क्षेत्रीय संयोजक गौरव जैन “मोंटी” ने इस हेतु प्रथम प्रयास किया है । गौरव जैन ने श्री दिगम्बर जैसवाल जैन उपरौंचिया समाज इंदौर के साधर्मी बंधुओं की एक बैठक आहूत की । जिसे मिलन समारोह का नाम दिया गया । अपना स्वीट्स (विजय नगर) इंदौर में आयोजित बैठक में इंदौर में निवासरत 90 परिवारों से करीब 25- 30 परिवारो के सदस्यों की उपस्तिथि दर्ज की गई । जिसमें सभी के द्वारा एक दूसरे का परिचय किया गया और सभी की भावना थी कि सभी एकजुट होकर आगे की रूपरेखा तैयार की जावे और हर माह के प्रथम रविवर को तय किए गए स्थान पर एक अनिवार्य मिलन बैठक की जावे और हर रविवार को तय किये गए जिन मंदिर जी में इच्छुक व्यक्ति अभिषेक, शांतिधारा और पूजन सामुहिक रूप से करने के माध्यम से मिलेंगें । मुरेना वाले गौरव जैन के इस सफल योजना की सभी ने सराहना की। बैठक में ऋषभ जैन, प्रदीप जैन, संजीव जैन, अमित जैन, राजेश जैन, सुरेशचंद बाबूजी, मनीष जैन, अमित जैन, रॉबिन जैन, बंटी जैन, चक्रेश जैन, ऋषभ जैन, सिन्धु उपग्रह, राजीव जैन, गिरनारी लाल, सनी जैन, सौरव जैन, राकेश जैन सहित अनेकों बंधु उपस्थित थे ।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article