Saturday, September 21, 2024

भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी मध्यांचल का अधिवेशन इंदौर में हुआ संपन्न

राजेश रागी/रत्नेश जैन. इंदौर। भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थंक्षेत्र कमेटी मध्यांचल का एक दिवसीय अधिवेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष शिखरचंद्र पहाडिया के मुख्य आतिथ्य तथा अशोक जैन बड़जात्या राष्ट्रीय अध्यक्ष दिगंबर जैन महासमिति की अध्यक्षता में इन्दौर के साउथ तुकोगंज स्थित सभागार मे आयोजित किया गया। अधिवेशन के प्रारंभ में तीर्थक्षेत्र कमेटी मध्यांचल अध्यक्ष डी. के. जैन ने स्वागत उद्बोधन एवं अतिथियों का स्वागत किया । कमेटी के राष्ट्रीय महामंत्री संतोष पेंढारी नागपुर ने राष्टीय और मध्यांचल महामंत्री डॉ. संजय जैन ने मध्यांचल की गतिविधियों को बताया। राष्ट्रीय अध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष, महाराष्ट्र अंचल अध्यक्ष सहित अनेक तीर्थक्षेत्रों के पदाधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में पहुंचे सदस्यों के बीच दिगम्बर जैन महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक जैन बडजात्या ने ” गिरनारजी जैन तीर्थंक्षेत्र पर चौथी टोंक ” के विकास का प्रजंटेशन दिया तो लोगों ने खुशी जाहिर कर तालियां बजाईं। इस अवसर पर उपस्थित अनेक उद्योगपतियों एवं तीर्थंक्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने भी बडजात्या को आश्वस्त किया कि आप गिरनार जी में कार्य प्रारंभ करवाये, हम आपको आवश्यकतानुसार दानराशि सहित सहयोग देकर इसे पूर्ण करवाने के सहभागी रहेंगे। श्री बडजात्या भी काफी भावुक हो गए और खुशी जाहिर की। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि उद्योगपति भरत मोदी इन्दौर ने गोमटगिरि जैन तीर्थ के संबंध में जानकारी देते हुए अतिक्रमणकारियों से मुक्त करानें तथा मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष शिखरचंद्र पहाडिया मुम्बई एवं विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीलम जी अजमेरा उस्मानाबाद , महाराष्ट्र मध्यांचल अध्यक्ष अनिल जमगे सोलापुर , दिगम्बर जैन समाज (सामाजिक संसद) इंदौर अध्यक्ष नरेंद्र वेद ने शिखरजी गिरनार जी, गोमटगिरि सहित अनेक तीर्थक्षेत्रों की वर्तमान परिस्थितियों को रखते हुए संरक्षण संवर्धन व भविष्य को लेकर गम्भीरता बताई और अपने सुझाव दिए।
इस मौके पर श्री दिग.जैन सिद्धक्षेत्र (रेशंदीगिरि) नैनागिरि, द्रोणगिरि, आहार तीर्थक्षेत्र कमेटी के पदाधिकारी राजेश जैन रागी, देवेन्द्र लुहारी, महेन्द्र बड़ागांव ने क्षेत्र का ऐतिहासिक परिचय व महत्व बताते हुए तीर्थ विकास कार्यों को लेकर प्रोजेक्ट प्राक्कलन राष्ट्रीय व मध्यांचल कमेटी अध्यक्ष व पदाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किये, जिस पर इन तीनों क्षेत्र हेतु पांच पांच लाख रुपए तथा इलेक्ट्रॉनिक मशीन की स्वीकृति दी तथा बाद में अनुदान राशि बृध्दि करने की बात कहीं और मध्यांचल की अनुशंसा पर राष्ट्रीय कमेटी द्वारा मध्यांचल से संबद्ध विभिन्न तीर्थक्षेत्रों के विकास हेतु 60 – 70 लाख रुपए सहयोग अनुदान राशि प्रदान करने की घोषणा की।
अधिवेशन में विशेष अतिथि डा अनुपम जैन इंदौर , आर के रानेका, धर्मेंद्र सिनकेम , संदीप मोथरा सरिया, अनिल जैनको , भरत जैन इंदौर, अधिवेशन संयोजक जैनेश झांझरी, महावीर बेनाडा, सुदीप जैन , अजय जैन आदि उपस्थित रहे । अधिवेशन का सफल संचालन मध्यांचल महामंत्री डॉ संजय जैन व आभार मध्यांचल अध्यक्ष डी के जैन इंदौर ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय एवं मध्यांचल अध्यक्ष तथा पदाधिकारिओं को जैन तीर्थ नैनागिरि कमेटी की ओर से भगवान पारसनाथ के 2800वां निर्वाण महोत्सव के उपलक्ष में स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिवादन किया एवं नैनागिरि में 04 दिसम्वर 2023 से आयोजित होने बाले पंचकल्याणक महोत्सव में तीर्थ क्षेत्र कमेटी का नेमित्तिक अधिवेशन करने हेतु आमंत्रित किया ।

देश की तीन संस्थाओं के पदाधिकारी एक मंच पर

मां अहिल्या बाई की नगरी इन्दौर में हुयें इस विशेष अधिवेशन के एक ही मंच पर देश की तीन बड़ी शीर्षस्थ संस्था जो की सौ बर्ष पूर्व से जैन समाज का कुशलतापूर्वक नेतृत्व करती आ रही है उनके अनेक राष्ट्रीय पदाधिकारी विकास की योजनाओं पर गति प्रदान करने हेतु एकसाथ रहें जिसमें भारतवर्षीय दिगम्वर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष शिखर चंद्र जी पहाड़िया, महामंत्री संतोष जी पेंडारी , उपाध्यक्ष नीलम अजमेरा, अनिल जमगे तथा महासभा मध्यांचल- की अध्यक्षा श्रीमती संगीता विनायका तथा महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक जैन बडजात्या , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज पाटोदी शामिल है।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article