रावतसर। आज स्थानीय एन एस पी स्कूल, रावतसर में राखी महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें सुंदर राखी बनाओ, थाली डेकोरेशन, राखी पेंटिंग तथा राखी रंगोली की प्रतियोगिता रखी आयोजित की गयी। जिसमें बच्चों ने नर्सरी से बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया। विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा। इसके पश्चात प्रकृति संरक्षण का संदेश देते हुए वृक्षों को राखी बाँधकर ‘वृक्षाबंधन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. सुभाष सोनी, कार्यक्रम अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, प्रधानाचार्य सुनील नागपाल, प्रबंधक पंकज शर्मा आदि ने विद्यार्थियों को वृक्षों के प्रति प्रेम, इनकी रक्षा एवं वृक्षारोपण के महत्व को समझाया। बच्चों को प्रकृति के संरक्षण की शपथ दिलवाई तथा उन्हें भविष्य में पेड़ों की उचित देखभाल के लिए प्रेरित किया गया। इसके बाद मेजर ध्यानचंद के जन्मोत्सव को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें चम्मच दौड़, बाधा दौड़, लंगड़ी टांग, रिले दौड़, हॉकी आदि खेल खिलाये गए। कार्यक्रम में नेहा कुक्कड़, भागवन्ती, रिद्धि, नंदिनी, रानी कौर, अनीता, लक्ष्मी, सरोज, ममता, रितिका आदि शिक्षिकायें उपस्थित रहीं।