रावतसर। मेजर ध्यानचंद की स्मृति में किया गया खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ डॉ. सुभाष सोनी, सुरेन्द्र शर्मा, सुनील नागपाल, पंकज , राजेन्द्र , जगदीश , नेहा मेम तथा रेणु मेम के कर कमलों द्वारा किया गया। मेजर ध्यानचंद की स्मृति में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में आयोजन किया गया। डॉ. सुभाष सोनी ने जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। सुरेन्द्र शर्मा ने मेंजर ध्यानचंद की जीवनी पर प्रकाश डाला। सुनील नागपाल ने भी खेलों के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किये। खो-खो प्रतियोगिता में बालक जूनियर वर्ग में तिलक हाउस व सीनियर वर्ग में सुभाष हाउस ने बाजी मारी। कबड्डी बालक सीनियर वर्ग में रविन्द्र हाउस की टीम विजेता रही। रस्सा कस्सी में बालक वर्ग में रविन्द्र हाउस व बालिका वर्ग में तिलक हाउस टीम विजेता रही । शतरंज बालक वर्ग दिवांशु (तिलक हाउस )से बालिका वर्ग से दिक्षा (सुभाष हाऊस ) से, कैरम बालक वर्ग आर्यन (अब्दुल कलाम हाउस) से व समीक्षा (तिलक हउस) से दौड़ प्रतियोगिता में जूनियर बालिका वर्ग में विशाख (अब्दुल कलाम हाउस) सीनियर बालिका वर्ग में पारूल (तिलक हाउस) व बालक वर्ग से जूनियर टीम में अंकित (रविन्द्र हाउस), सीनियर बालक वर्ग में कर्ण (रविन्द्र हाउस) विजेता रहे । दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन सुरेन्द्र शर्मा व सुनील नागपाल ने उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित कर किया।