यूरिन में प्रोटीन आने के कई कारण हो सकते है, यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। महिला के गर्भवती होने की अवस्था मे प्रोटीन यूरिन से आ सकता है, यह हानिकारक है।
यूरिन से जुड़ी हर समस्या किडनी से जुड़ी हेाती है। यूरिन के साथ प्रोटीन का निकलना बताता है कि किडनी में दिक्कत है। असल में ये प्रोटीन रक्त में एल्ब्यूमिन नामक प्रोटीन होता है। जो ब्लड से यूरिया और क्रिएटिनिन जैसे पदार्थों को साफ करने का काम करता है। इतना ही नहीं, ये एल्ब्यूमिन प्रोटीन ब्लड में मौजूद यूरिया और क्रिएटिनिन को यूरिन के जरिये ही शरीर से बाहर निकालता है, लेकिन जब किडनी प्रोटीन का फिल्टरेशन नहीं कर पाती तो ये यूरिन के साथ बाहर आने लगता है।
एल्ब्यूमिन एक साधारण प्रोटीन है, जो किडनी की कार्य क्षमता में कमी आने या फिर किडनी होने वाली किसी बीमारी के कारण बाहर आने लगता है। इसका पता हालांकि ब्लड यूरिया और सीरम केराटिनिक टेस्ट से चलता है, लेकिन यूरिन से प्रोटीन के बाहर आने का संकेत शरीर को पहले ही मिलने लगता है।
डॉक्टर को तुरन्त दिखाये, अधिक समय तक खड़े नही रहे, सो कर आराम की अवस्था मे रहे , डॉक्टर से सम्पर्क कर तत्काल इलाज ले।