जयपुर। खो नागोरियान स्थित श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र मंदिर शांतिनाथ जी की खोह में 2015 में भूगर्भ से अवतरित अतिशय कारी भगवान आदिनाथ की प्रतिमा का आठवां प्रादुर्भाव दिवस भक्ति भाव से मनाया गया। राजस्थान जैन युवा महा सभा के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि इस मौके पर दो दिवसीय आयोजन किया गया। पहले दिन भगवान की महाआरती एवं 48 दीपकों द्वारा ऋद्धि मंत्रों से युक्त भक्तामर स्तोत्र अनुष्ठान किया गया। दूसरे दिन प्रातः मंत्रोच्चार से भगवान के जलाभिषेक एवं पंचामृत अभिषेक एवं शांतिधारा की गई। तत्पश्चात सौधर्म इन्द्र कमल -मंजू वैद के नेतृत्व में भगवान आदिनाथ पूजा विधान का संगीतमय आयोजन किया गया। इस मौके पर मण्डल पर मंत्रोच्चार करते हुए इन्द्र -इन्द्राणियों द्वारा अष्ट द्रव्य के अर्घ्य चढ़ाएं गये। संगीतकार नरेन्द्र जैन एण्ड पार्टी द्वारा प्रस्तुत भक्ति संगीत पर महेन्द्र -माया साह आबूजीवाले,विनोद -दीपिका जैन कोटखावदा, मनीष -रचना बैद, चेतन -मीनू जैन निमोडिया, दीपक -दीपा गोधा, भागचन्द -रेखा पाटनी सहित समाजसेवी राजीव -सीमा जैन गाजियाबाद, विनय -स्नेह लता सोगानी, मनोज सोगानी सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भक्ति नृत्य किए। अन्त में महाअर्घ पश्चात महाआरती की गई। इस मौके पर सुभाष चन्द जैन, राज कुमार कोठ्यारी,प्रदीप जैन, नरेश मेहता,एम पी जैन,सी एस जैन, भारतभूषण जैन,राकेश गोधा, नरेश बाकलीवाल,आशीष जैन, मुकेश पाटनी, दिपेश छाबड़ा , अमन जैन पत्रकार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य श्रेष्ठीजन शामिल हुए।