Sunday, November 24, 2024

पांड्या की स्मृति में छात्र छात्राओं को दिए स्कूल बैग

सुजानगढ़। स्थानीय पांड्या धर्मशाला में स्वर्गीय आनंदीलाल जी पांड्या सुजानगढ़ निवासी गुवाहाटी प्रवासी की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र शैलेंद्र पुत्रवधु श्रीमती इंद्रा जी पांड्या परिवार के सौजन्य से सुजलांचल विकास मंच समिति के तत्वावधान में नगर की विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र व रायसाहब चांदमल पांड्या उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 10 के 141 छात्र छात्राओं को स्कूल बैग वितरण का कार्यक्रम रखा गया। सर्वप्रथम भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज आगंतुक अतिथियों ने किया।समिति के उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद पाटनी ने आयोजक विषयक की जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दिगम्बर जैन समाज के संरक्षक खेमचंद बगड़ा ने स्वर्गीय सरावगी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दीन हीन असहाय जरूरतमंद की सेवा में सरावगी हर समय तत्पर रहते थे व समिति निरंतर नगर में सामाजिक सरोकार के उल्लेखनीय कार्य कर रही है जिसके लिए व प्रशंसा की पात्र है। मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री पारसमल बगड़ा ने उपस्थित छात्र छात्राओं से कहा कि कोई भी कार्य मुश्किल नही होता उसको करने की इच्छा शक्ति मन में होनी चाहिए महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर जीवन में सफलता हासिल कर देश व समाज की कीर्ति को आगे बढ़ाना चाहिए। समाजसेवी विमल कुमार पाटनी ने पुनीत कार्य हेतु भामाशाह पांड्या परिवार का आभार प्रकट किया। मंच पर अतिथि के रूप में समाजसेवी पवन कुमार छाबड़ा, लालचंद बगड़ा, संतोष गंगवाल, नवरतनमल छाबड़ा, चिकित्सा विभाग के ओमप्रकाश ,महिला बाल विकास की सुपरवाइजर सरोज स्वामी मोजूद थे।आगंतुक अतिथियों का स्वागत विनीत कुमार बगड़ा,महक पाटनी, संतोष छाबड़ा,सुमित छाबड़ा पवन कुमार शर्मा,सरस्वती देवी बबिता देवी,सुमन जोशी,उमा जांगिड़, अनिता खत्री, पुष्पा रांकावत ने किया। इस अवसर पर काफी संख्या में नगर के गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक सुरेंद्र कुमार वर्मा ने किया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article