श्री पदम प्रभु दिगंबर जैन मंदिर नेवटा में हुआ भव्य आयोजन
जयपुर। श्री पदम प्रभु दिगंबर जैन मंदिर नेवटा में साजों के साथ श्री शाति विधान मंडल पूजा का कार्यक्रम का आयोजन विधानाचार्य प्रकाश जैन के द्वारा भक्ति के साथ किया गया जिसमें ग्रुप के सदस्यों ने लाभ लिया।संस्थापक अध्यक्ष सुनील आरती पहाड़िया ने बताया कि कार्यक्रम में सदस्यों ने आकर्षक व ज्ञानवर्धक धार्मिक हाउजी लिया। ग्रुप के सचिव पवन रीता पाटनी ने अवगत कराया कि प्रथम कलशाभिषेक व शातिं धारा का सोभाग्य समाज श्रेष्ठी व ग्रुप के अध्यक्ष प्रकाश लीला जितेश, रिचा व रिधान अजमेरा को, प्रथम रिद्धि सिद्धि कलश का सौभाग्य शिलांग निवासी प्रमुख समाजसेवी प्रकाश सरला पाटनी को, श्री कलश का सौभाग्य धर्मचंद सरिता पहाड़िया को, चतुषकौण कलशो का सौभाग्य अमित निधि छाबड़ा,धर्मचंद रुचि पाटनी, प्रकाश लीला अजमेरा,श्रीमती रेखा जैन एवं अमित रेशमा जैन को मिला ।पूजन के पश्चात आरती का सौभाग्य राजेंद्र आशा सांधी को प्राप्त हुआ। शांति विधान पूजन में महिलाओं को सुंदर साड़ी पदम राजरानी गंगवाल मीठड़ी वालों ने वह ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष सुनील आरती पाहाड़िया तथा पूजन में बैठने हेतु पुरुषों को धोती दुपट्टा संजय किरण अजमेरा द्वारा उपलब्ध कराए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने मे समन्वयक सुरेश शांति भौंच, संयोजक रमेश बीना जैन व संजय सोनू डाकूडा तथा सहसंयोजक जितेंद्र प्रकाश मधु जैन, संजय मीनू जैन एवं सभी कार्यकारिणी सदस्यों तथा उपस्थित सदस्यों ने अपना भरपूर योगदान दिया। अन्त में अध्यक्ष प्रकाश अजमेरा उपाध्यक्ष दिलीप टकसाली तथा सचिव पवन पाटनी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी के योगदान के लिए धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया।