जयपुर। तुलसी मानस संस्थान जयपुर के तत्वावधान में तुलसी जयंती एवं साहित्यकार सम्मान समारोह टोक रोड स्थित श्रीरामंदिप परिसर में आयोजित किया गया। इस मौके पर श्रीमती माधुरी शास्त्री को साहित्यकार सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष साहित्य अकादमी राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष डॉ इंदु शेखर व मुख्य वक्ता कला संकाय राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अधिष्ठाता डाॅ. नंदकिशोर पांडेय रहे। तुलसी मानस संस्थान के अध्यक्ष राम लक्ष्मण गुप्त ने बताया कि माधुरी शास्त्री को यह सम्मान उनकी उत्कृष्ट कृति यशोगाथा राम की के लिए दिया गया है । माधुरी शास्त्री को पूर्व में भी कई सम्मान मिल चुके हैं । माधुरी शास्त्री को पूर्व में ब्रजभाषा अकादमी के द्वारा भी साहित्यकार सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है । इसके अलावा साहित्य निधि पुरस्कार, स्वर्गीय श्रीमती गायत्री वैश्य सम्मान , स्पंदन संस्थान के द्वारा सम्मान सम्मान , बाल साहित्य सम्मान , व द्वारका सेवा निधि द्वारा प्रतिभा सम्मान से सम्मानित हो चुकी है । श्रीमती शास्त्री की कई रचनाएं प्रकाशित हो चुकी हैं। इन्होंने बाल साहित्य पर भी कई पुस्तकों का लेखन किया है।