Sunday, November 24, 2024

घर को त्याग कर मोक्ष मार्ग की ओर बढ़ने के पूर्व बिनोली ओर गोद भराई कार्यक्रम आयोजित

झुमरीतिलैया। आगामी जैनेश्वरी दीक्षा ग्रहण करने के पूर्व आठ दीक्षार्थी ब्रह्मचारी भाई के लिए बिनौली एवं गोद भराई समारोह जैन समाज झुमरीतिलैया के सानिध्य में आयोजित किया गया, मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र से आए दीक्षार्थी भाई का स्वागत श्री दिगम्बर जैन मंदिर में समाज के पदाधिकारियों ने मुकुट माला पहनाकर, तिलक लगाकर स्वागत किया । तत्पश्चात वहां से समाज के लोगों ने गाजे-बाजे के साथ उनको नगर भ्रमण करते हुवे जैन भवन में लेकर आए , जैन भवन में सभी आठो दीक्षार्थीओ ने अध्यात्म योगी जैन संत परम तपस्वी मुनि श्री 108 सुयशसागर जी मुनिराज से आशीर्वाद प्राप्त किया, उनका चरण प्रक्षालन किया ,इस अवसर पर मुनि श्री ने अपनी अमृतवाणी में कहा कि मनुष्य जीवन का सार ज्ञान का सेवन करते हुए संयम को धारण करना है, योग मिलने के बाद भी उपयोग ना करें तो वह जीवन बेकार है, जैन धर्म में दीक्षा लेने से बड़ा कोई संस्कार पद नहीं है आप सभी ने जिस पथ को चुना है वही मोक्ष मार्ग है,जैन दर्शन में जैनेश्वरी दीक्षा प्राप्त करके ही अपना आत्म कल्याण कर सकते हैं और भक्त से भगवान बन सकते हैं दीक्षा लेने वाले सभी युवा नेशनल डिफेंस का पद छोड़ कर, एमबीए,सीए, इंजीनियरिंग , कंपनी सेकेट्री प्राप्त किए छात्र हैं, जिनको जैन संत आचार्य श्री 108 गुरुदेव विशुद्ध सागर जी महामुनिराज मुनि दीक्षा प्रदान करेंगे ,संसार की मोह माया को छोड़कर इन लोगों ने भगवान बनने के लिए अपना कदम बढ़ाया है, व्यक्तित्व सुंदर हो तो कृतित्व भी सुंदर होता है वैराग्य वह है,जिसमें व्यक्ति हृदय से भीग जाए शुभ कार्य जितनी जल्दी हो कर लेना चाहिए, मेरा सभी दीक्षार्थी ब्रह्मचारी भाई को बहुत-बहुत आशीर्वाद है, आज के कार्यक्रम का मंच संचालन कार्यक्रम के संयोजक अक्षय भैया जी ने किया। मंगलाचरण सुबोध गंगवाल ने किया,दीप प्रज्वलन बाल ब्रह्मचारी सौरभ भैया महाराष्ट्र,, बाल ब्रह्मचारी सिद्दम भैया,राजेश भैया,विपुल भैया,हिमांशु भैया,तन्मय भैया,विफुल भैया,हार्दिक भैया,अंकुर भैया ने संयुक्त रूप से किया, सभी ब्रह्मचारी भाई ने अपना उद्बोधन भी दिया,समाज के मंत्री ललित सेठी,सह मंत्री राज छाबडा ,चातुर्मास संयोजक नरेंद्र झांझरी ने सभी दीक्षा लेने वाले के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की और भक्त जनों को कहा कि इनके जीवन से हमें सीख लेने की आवश्यकता है समाज के सभी लोगों ने गोद भराई का कार्य किया, मौके पर समाज के सुरेश झाझंरी, सुनील छाबड़ा, चातुर्मास के सह संयोजक सुनीता सेठी,ममता सेठी ,राजीव छाबड़ा,सुमित सेठी, दिलीप बाकलीवाल , ऋषभ,प्रशम , महिला समाज की अध्यक्ष नीलम सेठी, मंत्राणी आशा गंगवाल,आदि लोग उपस्थित थे यह सभी जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी राजकुमार अजमेरा,नवीन जैन ने दी।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article