जयपुर। श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चूलगिरि के संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चन्द्र छाबड़ा के नेतृत्व में अपने प्रपौत्र की पहली वर्षगांठ पर जयपुर से गया 50 सदस्यीय यात्रा दल मध्यप्रदेश के अतिशय क्षेत्र गोलाकोट,अतिशय क्षेत्र चमत्कार जी सवाईमाधोपुर की तीन दिवसीय यात्रा कर जयपुर लौट आया। राजस्थान जैन युवा महा सभा के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि छाबड़ा के नेतृत्व में गये यात्रा दल में चार पीढ़ियों के पचास सदस्य शामिल हुए। यात्रा दल जयपुर से आलनपुर चमत्कार जी पहुंचा जहां भगवान आदिनाथ के दर्शन लाभ प्राप्त किए। क्षेत्र कमेटी की ओर से श्री छाबड़ा का भावभीना स्वागत किया गया। गोलाकोट में श्री छाबड़ा के नेतृत्व में अतिशयकारी भगवान आदिनाथ की प्राचीन प्रतिमा के अभिषेक के बाद मंत्रोच्चार के साथ शांतिधारा का पुण्यार्जन किया। दर्शन लाभ के बाद अष्ट द्रव्य से पूजा अर्चना की गई। क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष सेवा निवृत्त आई पी एस एस के जैन एवं कार्याध्यक्ष वास्तुविद राकेश चौधरी ने श्री छाबड़ा एवं चावल पर सूक्ष्म लेखन कलाकार निरु छाबड़ा का शाल ओढ़ाकर एवं णमोकार महामंत्र की चांदी की तस्वीर भेंट कर स्वागत व सम्मान किया। यात्रा दल ने गोलाकोट में चल रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया। नवनिर्मित विशाल मंदिर को देखा तथा इसका मुख्य द्वार एवं दरवाजे आकर्षण का केंद्र रहे। छाबड़ा की चौथी पीढ़ी में प्रपौत्र चिराग, उसके माता-पिता अभिनव -श्रुति,पितामह प्रमोद -अनिला के साथ प्रदीप – चावल पर सूक्ष्म लेखन कलाकार निरु छाबड़ा सहित यात्रा दल के सदस्यों ने पूरे क्षेत्र परिसर का भ्रमण किया।