जयपुर। आयुर्वेद विभाग राजस्थान, स्वास्थ्य योग परिषद, जैन इन्जीनियर्स सोसायटी जयपुर साऊथ चैप्टर, विश्व गायत्री पीठ और रिद्धि सिद्धि पीठ के संयुक्त तत्वावधान मे केशव विहार पार्क ,रिद्धि-सिद्धि चौराहा, गोपाल पुरा बाईपास के पास नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा , एक्यूप्रेशर चिकित्सा एवं मर्म चिकित्सा का विशाल चिकित्सा एवं परामर्श शिविर लगाया गया । इस शिविर मे डॉ.शंकर सहाय पारीक, डॉ.शकुन्तला गहनोलिया, डॉ.रवि पीपलीवाल ने एवं प्रसिद्ध एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ डॉ.पीयूष त्रिवेदी ने विभाग की ओर से नि:शुल्क चिकित्सा एवं परामर्श सेवा प्रदान की। इस शिविर मे सेवानिवृत्त डॉ. के.पी सिंह नाथावत जी ने भी रोगियों को नि:शुल्क चिकित्सा एवं परामर्श सेवायें प्रदान की। इस शिविर मे आयुर्वेद चिकित्सा के साथ साथ एक्यूप्रेशर मे भी रोगियों की काफी संख्या रही । इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग जयपुर संभाग के अतिरिक्त निदेशक महोदय डॉ. जितेन्द्र सिंह कोठारी द्वारा केम्प का निरीक्षण किया गया एवं इस अवसर पर द्वारा विस्तृत मार्ग दर्शन दिया। चिकित्सा शिविर प्रात: 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया एवं इस शिविर मे आयुर्वेद और एक्यूप्रेशर तथा मर्म चिकित्सा द्वारा लगभग 478 रोगियों ने चिकित्सा व औषध लाभ प्राप्त किया ।