Sunday, November 24, 2024

इंडियन मीडिया जर्नलिस्ट्स यूनियन (IMJU) का दसवां वार्षिक सम्मेलन संपन्न

नई दिल्ली। इंडियन मीडिया जर्नलिस्ट्स यूनियन (आईएमजेयू) का 10वां वार्षिक सम्मेलन शनिवार को प्रेस क्लब, नई दिल्ली में आयोजित किया गया।सम्मेलन में आईएमजेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाला भास्कर ने अपने भाषण में कहा कि आईएमजेयू की शुरुआत 15-08-2013 को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में हुई थी। उन्होंने कहा कि हमारे संगठन के पत्रकार साथी लगातार देश में पत्रकारों के साथ हो रही विभिन्न घटनाओं पर अपनी नजर रखते हैं और वे अपने संगठन के माध्यम से सरकारों को इनसे अवगत करवाते हैं और इसे विभिन्न मीडिया के माध्यमों से जनता तक पहुंचाया जा रहा है। पत्रकार पेंशन योजना के बारे में जानकारी देते हुए भास्कर ने कहा कि कई राज्यों में वरिष्ठ पत्रकारों को पेंशन मिल रही है परंतु सभी प्रदेशों में नहीं मिलती. हमारा प्रयास है कि सम्पूर्ण देश में राज्य सरकारें इस पेंशन योजना को लागू करें जिससे देश के वरिष्ठ पत्रकार इसका लाभ उठा सकें. मुख्य अतिथि पूर्व सांसद महाबल मिश्र ने अपने संबोधन में पत्रकारों को निष्पक्षता के साथ कार्य करने की अपील करते हुए कहा कि जब तक आप निष्पक्ष हैं तब तक आम आदमी का भरोसा मीडिया बना रहेगा। बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव रोहिताश सैन ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में चतुर्थ स्तम्भ के रूप में लोक मान्यता प्राप्त इस क्षेत्र की विडम्बना यह है कि इसको संवैधानिक मान्यता नहीं है केवल और केवल भाषणों में इसके लिए बोला जाता है जबकि हमारे देश के संविधान में इसकी कोई व्यवस्था नहीं है.हमारा प्रयास है कि पत्रकारिता को संवैधानिक मान्यता मिले जिससे लोकतंत्र का चतुर्थ स्तम्भ मजबूती के साथ अपना काम कर सके। सैन ने कहा कि लोकतंत्र के अन्य तीन स्तंभ सरकार के माध्यम से सभी लाभों का आनंद ले रहे हैं। पत्रकार अपनी जान जोखिम में डाल कर लगातार खबरें जुटाकर जनता तक पहुंचाता है और इन तीनों स्तम्भों को लंबा माइलेज देता है मगर अफसोस की बात है कि उसको इस मेहनत का कोई प्रतिफल नहीं मिलता। हमने इसके लिए केंद्र सरकार ने हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि हमारी यूनियन के समाचार / लेख विदेशों तक भी पहुंच रहे हैं. बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रवि शास्त्री ने कहा कि आज सभी पत्रकारों को एकजुटता के साथ कार्य करने की जरूरत है उन्होंने इसके लिए सभी प्रदेशों में यूनियन के अधिवेशन करने पर जोर दिया. बैठक को यूनियन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अनुराग शुक्ला, संस्थापक सदस्य सौरभ नागराज कर्नाटक, उत्तर प्रदेश के रमेश चंद्र गुप्ता ,उत्तराखंड के राजेश शर्मा, रमन, पंजाब के रमन कतरू, दिल्ली के हरिकृष्ण यादव, राजेन्द्र सोनी, अजय पांडे,वासुदेव मिश्र,उड़ीसा के मनोज दास, सुशील प्रधान समेत अन्य कई पत्रकारों ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व सभी सदस्यों ने आईएमजेयू के उपाध्यक्ष स्वर्गीय राम गोपाल यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा सभी पत्रकारों का कार्यालय सचिव नरेश कुमार, दिल्ली इकाई के जे पी गुप्ता व अन्य सदस्यों ने माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। बैठक में राजस्थान इकाई के उपाध्यक्ष विजेंद्र शर्मा, महासचिव प्रमोद कुमावत तथा रोशन सिंह शेखावत समेत भारत के 15 राज्यों से आईएमजेयू प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article