राजेश जैन दद्दू/इंदौर। बड़ा गणपति स्थित, मोदी जी की नसिया, इंदौर में आज राष्ट संत आचार्य विहर्ष सागर जी महाराज ससंघ के पावन सानिध्य में रक्षा बंधन महामडल विधान एवं भक्तामबर विधान किया गया। प्रातः भगवान की नित्य पुजन अभिषेक के पश्चात शांति धारा की गई। शांति धारा का सौभाग्य सुनील, अंकित अनुज ,दिवाकर परिवार को प्राप्त हुआ। सर्व प्रथम भक्तामर विधान किया गया, फिर रक्षाबंधन महामंडल विधान किया गया। जैन आगम की मान्यताओं में रक्षाबंधनपर्व की कथा में मुनि विष्णु कुमार द्वारा 700 मुनिराजो की रक्षा की गई थी, इसी के अनुसार जैन धर्मावलंबी रक्षाबंधन का त्यौहार मनाते हैं। आज इसी निमित्त से विधान 700 श्रीफल रक्षाबंधन विधान में समर्पित किए गए। आचार्य विहर्ष सागर जी महाराज ने अपनी देशना में कहा कि हर क्रियाओं का अलग-अलग महत्व है। भक्तामर स्त्रोत में जहां कलश की मुख्यता थी, वही रक्षाबंधन महामंडल विधान में पात्रों की मुख्यता हो गई। गुरु वर ने कहा कि प्रभु का द्वार सबसे सुंदर है। मोदी जी की नसिया में आज ऐसा लग रहा है जैसे स्वर्ग ही उतर कर आ गया हो। आचार्य श्री कहते हैं तेरा द्वार है कितना प्यारा, यही गुजारूं जीवन सारा, हमें आना पड़ेगा दुबारा। आज हम सभी मिलकर भगवान की भक्ति कर रहे हैं, भक्ति वह है, जो बार-बार करने की जरूरत नहीं, एक बार ही सच्चे मन से की गयी भक्ति हमारे जीवन को तार सकती है। भगवान की वंदना करने से जन्मो- जन्मो में उपार्जित कर्म जड़ से नष्ट हो जाते हैं। भक्ति करने से सुंदर रूप की प्राप्ति होती है। वे कहते हैं , सांसों का क्या भरोसा, मिट जाए चलते-चलते। मंच पर विराजित थे मुनि श्री विजयेश सागर जी, मुनि श्री विश्व हर्ष सागर जी महाराज, बाल. ब्र. नीतू दीदी,प्रियंका दीदी,रीना दीदी । अंर्पित जी वाणी द्वारा विधान मैं संचालन किया गया। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि एक दिन पहले ही प्रमुख पात्रों का चयन कर लिया गया था, जिसमें सोधर्म इंद्र बने श्री दीपक बंडी, कुबेर इंद्र- श्री राजेश- सरोज जी जैन ,महायज्ञ नायक निर्मल जी- आशीष जी – राजुल जी पांड्या परिवार, ईशान इंद्र बने गिरीश मोदी जी परिवार। अन्य इंद्र थे श्री अभिषेक जी जैन, विपेश जी जैन, मनोज जी सिंघई ,अनिल जी जैन। मंगल कलश स्थापित किया श्री नरेंद्र जी अग्रवाल, आकाश जी पांड्या ,राजकुमार जी काला, रितेश जी गोधा, सुनील जी दिवाकर परिवार ने। इस अवसर पर उपस्थित थे दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष श्री राजकुमार जी पाटोदी, योगेंद्र काला, राकेश गोधा, कमल काला, पारस पांड्या नीरज मोदी,ऋषभ पाटनी, आदि। फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका एवं रितेश पाटनी का पूरा-पूरा सहयोग इस कार्यक्रम को प्राप्त हो रहा है।