जयपुर। विश्व की सबसे बड़ी दम्पत्ति सदस्यों की संस्था जैन सोश्यल ग्रुप्स इन्टरनेशनल फैडरेशन के नार्दन रीजन के तत्वावधान में जैन सोश्यल ग्रुप मेट्रो जयपुर द्वारा प्रतापनगर के श्योपुर स्थित चांदनी गार्डन में मानव सेवार्थ रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जेएसजी मेट्रो के संस्थापक अध्यक्ष विनोद जैन कोटखावदा एवं अध्यक्ष चेतन जैन निमोडिया ने बताया कि शिविर का उदघाटन गुलाब कौशल्या चेरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी प्रसिद्ध समाजसेवी नरेश मेहता ने किया। इस मौके पर गौरवमयी अतिथि के रुप में राजस्थान जैन सभा जयपुर के अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन, जेएसजीआईएफ मुम्बई के पूर्व अध्यक्ष राकेश जैन, सचिव महेन्द्र गिरधरवाल थे।
शिविर में नार्दन रीजन चैयरमेन महेन्द्र सिंघवी, पूर्व चेयरमैन उजास पाण्डया,वाईस चेयरमैन रविन्द्र बिलाला, मुख्य जोन कार्डिनेटर नवीन जैन, डिप्टी पुलिस कमिश्नर दक्षिण विनोद शर्मा, प्रतापनगर थाना इंचार्ज जहीर अब्बास, समाजसेवी अशोक बाकलीवाल,नेमी चन्द बाकलीवाल, राजेश पाण्डया, महेन्द्र कुमार साह आबूजीवाले, पार्षद महेन्द्र शर्मा, जेएसजी मिडटाऊन के अध्यक्ष संजय पाण्डया, संगिनी कैपिटल की अध्यक्ष शकुन्तला पाण्डया, संगिनी मेट्रो की संस्थापक अध्यक्ष दीपिका जैन कोटखावदा, अध्यक्ष अम्बिका सेठी, निवर्तमान अध्यक्ष मैना गंगवाल, सचिव रेखा पाटनी, कोषाध्यक्ष दीपा गोधा,युवा समाजसेवी अंकित बाकलीवाल, दिव्या बाकलीवाल, मनीष रैणी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए।
सचिव आशीष जैन सिरोली ने बताया कि शिविर में मनीष-रचना बैद,दीपक -दीपा गोधा, कमल-मंजू वैद ने समन्वयक तथा सुमति -मोना जैन,पवन -निशु जैन, अंकित -अनुप्रिया जैन ने संयोजक के रूप में अपनी सेवाएं दी। शिविर उदघाटन के बाद भगवान मुनिसुव्रतनाथ के चित्र के समक्ष सभी अतिथियों, फैडरेशन एवं नार्दन रीजन पदाधिकारियों ने दीप प्रज्जवलन किया। विनोद जैन कोटखावदा के निर्देशन में सामूहिक रूप से विश्व शांति प्रदायक णमोकार महामंत्र का तीन बार सामूहिक उच्चारण किया गया। सभी अतिथियों एवं रक्तदाताओं को माला एवं दुपट्टा,साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। रक्तदाताओं को यातायात सुरक्षा के मध्य नजर हेल्मेट उपहार में दिया गया। शिविर में 81 युनिट रक्तदान हुआ। महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। मंच संचालन विनोद जैन कोटखावदा ने किया। अध्यक्ष चेतन जैन निमोडिया ने स्वागत उदबोधन दिया। सचिव आशीष जैन ने आभार व्यक्त किया।