अशोकनगर। जैन मिलन सेंट्रल द्वारा रविवार को जैन नर्सिंग होम में नाक-कान- गला रोग परीक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमे 97 रोगी लाभान्वित हुए। जैन मिलन सेंट्रल के अध्यक्ष जितेंद्र जैन एवं मंत्री विपिन बाँझल ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को जैन नर्सिंग होम इंदिरा पार्क में नाक-कान- गला रोग परीक्षण शिविर का डॉ.रीतेश जैन ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया । इस शिविर में लीलावती अस्पताल मुम्बई के पूर्व चिकित्सक रहे नाक-कान- गला,मष्तिष्क एवं गर्दन रोग विशेषज्ञ डॉ.रीतेश जैन कांसल ने 97 मरीजों का परीक्षण कर परामर्श दिया। आवश्यक होने पर मरीजों को निःशुल्क दवाएं दी गई।सहोदरी गांव के 10 वर्षीय बालक माधव नामदेव के कान में गेहूं का दाना भर जाने से बहुत परेशान था उसके दोनों कान की सफाई कर दर्द से मुक्ति दिलाई गई। डॉ. रितेश जैन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।आयोजन में जैन नर्सिंग होम के अध्यक्ष विकास जैन,मंत्री मनीष जैन,अजय जैन,डॉ.नीलेश जैन मोनू,डॉ. पारस जैन,दिनेश कक्का,अजीत जैन,संजय जैन सहित अन्य का विशेष सहयोग रहा।