जयपुर। आमेर नगर स्थित पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर फागी वाला की उपत्यका में विराजित मां भगवती पद्मावती देवी की मंगल आराधना एवं विधान संपन्न हुआ। उक्त जानकारी देते हुए प्रचार संयोजक रमेश गंगवाल ने बताया परम पूज्य उपाध्याय श्री ऊर्जयंत सागर जी मुनिराज के पावन सानिध्य और मंगल आशीर्वाद के साथ भक्तों ने देव आज्ञा ली ,दर्शन पाठ का उच्चारण किया, प्रभु जी का मंगल अभिषेक हुआ, उपाध्याय भगवन्त के श्रीमुख से वृहत शांति धारा उच्चारित हुई, नित्य नियम पूजा के पश्चात् मां पद्मावती देवी का सावन का श्रृंगार किया गया। उपस्थित श्रावकों ने माता की भाव पूर्वक गोद भराई की । सोलह श्रृंगार किया और मां भगवती का आह्वान करते हुए सर्व विघ्न हरण मंत्रो से शांति धारा की। पद्मावती स्तोत्र का वाचन हुआ । स्तुति हुई, मां की पूजा और अभ्यर्थना की गई। विशेष मंत्रों से जाप किया गया ।और मंगल आरती के पश्चात उपाध्याय भगवन्त का मंगल प्रवचन हुआ। चातुर्मास व्यवस्था समिति के मुख्य संयोजक रूपेंद्र छाबड़ा ने बताया ,मां भगवती पद्मावती के मस्तक पर विराजमान प्रभु पार्श्व के मस्तक पर छत्र विराजित करने का पुण्य कैलाश चंद धर्मेंद्र कुमार फागी वाला ने अर्जित किया ।भामंडल विराजमान करने का सौभाग्य प्राप्त किया सूर्यकांत जैन इंदौर निवासी ने। संपूर्ण विधान का संचालन पंडित मुकेश मधुर विधानाचार्य ने किया।