रोहित जैन/नसीराबाद। दिगम्बर जैन धर्मावलंबियों की ओर से बुधवार को जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक श्रद्धापूर्वक मनाया गया। दिगम्बर जैन छोटा धड़ा पंचायत के अध्यक्ष ओम प्रकाश बड़जात्या ने बताया कि इस अवसर पर प्रातः मंदिरों में कलशाभिषेक, शांतिधारा व अष्ट द्रव्यों से विशेष पूजा-अर्चना की गई। दिगंबर जैन पार्श्वनाथ मंदिर (गली वाले) में तथा पार्श्वनाथ जैन चैत्यालय में मोक्ष कल्याणक के अवसर पर निर्वाण मोदक भी चढ़ाया गया। भगवान पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक मोक्ष सप्तमी के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जैन समाज की कन्याओं ने निराहार रहकर उपवास किया। कन्याओं के लिए दोपहर में आदिनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर में विभिन्न धार्मिक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।