राजेश रागी/रत्नेश जैन. बकस्वाहा। आर्ट ऑफ लिविंग तथा स्कूली शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय योग की कार्यशाला का समापन सी एम राइस शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बकस्वाहा में संपन्न हुआ । इसमें सी .एम राइज विद्यालय के 100 छात्र छात्राओं ने सहभागिता की । आर्ट ऑफ लिविंग टीचर अनीता अग्रवाल व प्रवीण ने छात्रों को योग तथा सुदर्शन क्रियाओं के माध्यम से मानवीय मूल्यों के साथ तनाव प्रबंधन तथा भय मुक्त शिक्षा के गुण सिखाए । कार्यशाला के समापन पर उच्च माध्यमिक शिक्षक गीता देवी प्रजापति, सचिन कुमार खरे, कृष्ण कुमार दुबे, श्रीमती शिल्पा जैन, आस्था जैन ने कहा कि भय मुक्त वातावरण में शिक्षा प्राप्त करने में शिक्षा विभाग की यह पहल अच्छे परिणामों को प्रदान करेगी। कार्यशाला में नोडल टीचर कन्हैया लाल प्रजापति व प्राचार्य वीरन प्रसाद अहिरवार का विशेष सहयोग रहा।