वापी, गुजरात। महावीर इंटरनेशनल वापी (गुजरात) की नववठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम वापी की ज्ञानगंगा स्कूल में आयोजित किया गया। नव मनोनीत चेयरमेन वीर मुकेश जैन व सेक्रेटरी वीर अंकित जैन आदि पदाधिकारियों को शपथ रिजन-8 के वाइस प्रेसिडेंट वीर गणपत भंसाली ने दिलाई। इस अवसर पर बतौर अतिथि वापी नगर पालिका के उप प्रमुख अभय शाह, महावीर इंटरनेशनल सूरत मुख्य शाखा के उपाध्यक्ष वीर डॉ प्रो संजय जैन, बी जे एस की स्मार्ट गर्ल प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय प्रभारी डॉ हर्षिता जैन, बी जे एस गुजरात के सेक्रेटरी संजय चावत, अणुव्रत समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सुराणा, बी जे एस सूरत की लेडीज विंग प्रभारी मोनिका मांडोत, महावीर इंटरनेशनल वापी के निवर्तमान चेयरमेन वीर रमेश कोठारी, उद्योगपति वीर राजेश दुग्गड़ व ज्ञान गंगा स्कूल के प्रबन्धक आदि मौजूद थे। वीर गणपत भंसाली ने अपने सम्बोधन में बताया कि महावीर इंटरनेशनल की देश भर में 340 के लगभग शाखाएं व 10 हजार से अधिक वीर विराएं सब को प्यार, सबकी सेवा व जिओ और जीने दो के आदर्श भावों के साथ गरीबों, जरूरतमन्दों यहां तक प्राणी मात्र की सेवा करते हैं। दिल्ली में एम आई द्वारा आधा दर्जन हॉस्पिटल संचालित है। उन्होंने महावीर इंटरनेशनल द्वारा देश भर के विभिन्न केंद्रों द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की विगत प्रस्तुत करते हुए बताया कि उज्जैन शाखा द्वारा महज 10 रु में भोजन सेवा उपलब्ध कराई गई है। बरोड़ा शाखा द्वारा प्रति वर्ष 3 करोड़ रु की छात्रवृत्ति प्रदान कर विद्यार्थीगनों का भविष्य सँवारा जा रहा है। चेन्नई शाखा द्वारा हजारों नेत्र चिकित्सा केम्प आयोजित किए गए हैं। बालाघाट शाखा उस विस्तार में हजारों आदिवासियों की सेवा में संस्था सलंग्न हैं। कार्यक्रम का संचालन संजय भंडारी ने किया।