Monday, November 25, 2024

विद्या भवन ने प्रारम्भ किया अनूठा कार्यक्रम: गांव कस्बों के वंचित परिवारों की लड़कियां बनेगी सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर

निशुल्क आवासीय कोडिंग कोर्स में 14 जिलों की सौ लड़कियां पाएंगी प्रशिक्षण

उदयपुर। आसपास क्षेत्र की सैकड़ों दसवीं – बारहवीं पास लाडलियां विद्याभवन संस्थान में ‘अभिलाषा’ कार्यक्रम अभिलाषा कार्यक्रम के तहत बी.टेक (कंप्यूटर विज्ञान) डिग्री के बराबर 15 महीने संचालित कोडिंग कोर्स निशुल्क सीख पाएंगी। विद्याभवन सोसायटी, नव गुरुकुल, बजाज फिनसर्व और कोइटा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित अभिलाषा कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार को हुई। इस दौरान अलवर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, ब्यावर, जयपुर, उदयपुर, अजमेर, राजसमंद, जालोर, करौली, बीकानेर, कोटा, टोंक, नागौर जिलों के 86 कस्बों गावों की 100 लड़कियां प्रशिक्षण के प्रयोजन से उपस्थित थीं। बता दें, इनमें अधिकांश बेटियां वंचित पृष्ठभूमि से हैं, जिन तक शैक्षणिक सुविधाओं की पहुँच व अवसर बेहद सीमित है। दूर दराज के गाँवों कस्बों की मुख्यतया सरकारी विद्यालयों से पढ़ी ये बेटियाँ कोडिंग प्रशिक्षण पश्चात सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, एनालिटिक्स जैसी महत्वाकांक्षी नौकरियों तक पहुंच कर प्रति माह 20 से 40 हजार रुपये तक के प्रारंभिक रोजगार की गारंटी पा सकती हैं। उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि सांगोद विधायक भरतसिंह कुन्दनपुर, कोइटा फाउंडेशन अध्यक्ष रेखा कोइटा विद्याभवन अध्यक्ष अजय एस. मेहता ने इस अभिनव प्रयास की मुक्तकंठ प्रशंसा की। इस बारे में नव गुरुकुल की सीईओ निधि अनारकट ने बताया कि कार्यक्रम के पाठ्यक्रम को 3 बूट कैंप और 19 माइलस्टोंस में विभाजित किया गया है । फाउंडेशनल बूट कैंप में 5 माइलस्टोंस में बेटियां सीखने की आदतें और दृष्टिकोण, संचार कौशल, संक्रियात्मक सोच और बुनियादी गणितीय कौशल में प्रशिक्षित होगी। कोडिंग बूटकैंप में 10 माइलस्टोंस होंगे और इसमें व्यावहारिक अभ्यास और परियोजनाओं के माध्यम से कोडिंग सिखाना शामिल होगा। तीसरे इंटर्नशिप बूटकैंप में जवाबदेही और व्यावसायिकता और जॉब सिमुलेशन शामिल है। कार्यक्रम में पूर्व मेयर रजनी डांगी सहित नगर के कई गणमान्य उपस्थित थे। संचालन डॉ.निष्ठा जैन एवं शिवानी सूजी ने किया।

रिपोर्ट: राकेश शर्मा ‘राजदीप’

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article