सौरभ जैन/पिड़ावा। सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में मोक्ष सप्तमी जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर श्री पारसनाथ भगवान के निर्वाण महोत्सव पर सभी 6 जिनालयों में निर्वाण लाडू चढ़ाये गये। जैन समाज प्रवक्ता मुकेश जैन चेलावत ने बताया कि 23 अगस्त बुधवार को जैन समाज द्वारा भगवान का निर्वाण महोत्सव बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भगवान का अभिषेक ,पूजन, शांति धारा, विधान, किया गया। सभी मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई नयापुरा के लाल मंदिर, पंचबाल यति मंदिर, पार्श्वनाथ मंदिर नवीन जिनालय खंडपुरा में सूव्रत सागर महाराज के सानिध्य में दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में बाल ब्रह्मचारी संजय भैया पठारी के सानिध्य में व पं. राजकुमार के निर्देशन में निर्वाण लाडू चढ़ाया गया व सांवलियां पार्श्वनाथ भगवान का प्रथम अभिषेक अंजुल जैन परिवार, जुना मंदिर में कोमल चंद जैन परिवार को सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर सभी श्रावक श्राविकाओं ने भक्ति पूर्वक भगवान की पूजा अर्चना कि रात्रि में भगवान की मंगलमय महा आरती एवं संगीतमय भक्ति का कार्यक्रम किया गया उसके बाद संजय भैया द्वारा शस्त्र स्वाध्याय की गई बालिकाओं द्वारा निर्जल उपवास भी रखा गया।