जयकारो के साथ निर्वाण लड्डू चढ़ाया
राजेश जैन “अरिहंत”/टोंक। जिले भर में बुधवार को मोक्ष सप्तमी के पावन अवसर पर पार्श्वनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर श्याम बाबा माणक चौक पुरानी टोंक में दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक दिवस मनाया गया। राजेश अरिहंत ने बताया कि पार्श्वनाथ मंदिर में प्रातः भगवान का अभिषेक, शांतिधारा के पश्चात नित्य नियम पूजा, भगवान पार्श्वनाथ की पूजा, णमोकार पूजा, नव देवता पूजा, 24 तीर्थंकर की पूजा की गई निर्वाण कांड का वाचन करते हुए जयकारों के बीच भगवान पार्श्वनाथ को सामूहिक रूप से विनोद गुड्डू मिलापचंद मनोज अशोक राकेश चेतन अजय शिखर पारस कमल आदि ने निर्वाण लड्डू चढ़ाया। मंदिर समिति के मंत्री पदम कासलीवाल ने बताया कि उपस्थित श्रद्धालुओं ने भी भगवान को लड्डू, श्रीफल, चावल, बादाम, लोंग सहित अष्ट द्रव्य चढ़ाए श्रद्धालुओं ने भगवान पार्श्वनाथ के जयकारे लगाए भगवान पार्श्वनाथ की वेदी चौबीस भगवान की वेदी जिनवाणी माता क्षेत्रपाल जी सरस्वती भंडार एवं निर्माणधीन नवीन मंदिर में भी लड्डू चढ़ाए गए। इस अवसर पर कार्यक्रम में मंदिर समिति के अध्यक्ष रतनलाल सोगानी, कोषाध्यक्ष इंद्रमल बाकलीवाल, अनिल, सिद्धार्थ, जितेश, संजय, पदम, कमल, ओमप्रकाश, विनोद ,रीटा, मधु, प्रेमलता, बीना, संजू ,पिंकी, आशा, इंदिरा, उर्मिला, सुमन, शीला, सीमा, सुनीता, रीना सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे। विनोद बाकलीवाल ने बताया कि सायंकाल मंदिर जी में भगवान पार्श्वनाथ की 48 दीपको से महाआरती एवं भक्तामर का पाठ णमोकार महामंत्र का जाप एवं स्वाध्याय का वाचन किया गया। अजय सोगानी ने बताया कि इस अवसर पर श्री चंद्र प्रभु दिगंबर जैन नसिया श्याम बाबा चतुर्भुज तालाब के पास में भी प्रातः भगवान का अभिषेक शांतिधारा नित्य नियम पूजा के पश्चात निर्वाण कांड का वाचन करते हुए सामूहिक रूप से लड्डू चढ़ाया गया।