जयपुर। श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर त्रिवेणी नगर में बुधवार को भगवान पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक (मोक्ष सप्तमी) पर्व भक्ति भाव से मनाया गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष महेन्द्र काला ने बताया कि जयकारों के बीच प्रथम कलश व शांतिधारा का सौभाग्य महावीर, भरत कासलीवाल व कैलाश रौनक़ सौगानी परिवार को प्राप्त हुआ। ततपश़्चात पार्श्वनाथ भगवान का जयकारों के बीच निर्वाण का लड्डू समर्पित किया व अष्टद्रव्य से विशेष पूजा अर्चना हुई। शाम को विशेष आरती हुई । इस अवसर पर मंत्री रजनीश अजमेरा, राकेश छाबड़ा, अशोक पाटौदी, विनोद जैन, अशोक पापड़ीवाल, लोकेश जैन, प्रशान्त अजमेरा, राजेश जैन, राजकुमार जैन, सुशील जैन, पुष्पेन्द्र अजमेरा,कमल चाँदवाड, अजय- विजय पांड्या, सुनील लुहाड़िया, विनोद अजमेरा,अमित काला,अंकुर पाटोदी, महिला मंडल की अध़्यक्षा श्रीमती संतोष सौगाणी व मंत्री शिमला पापड़ीवाल, बबीता लुहाड़िया, वंदना अजमेरा, प्रेम लता काला, साधना छाबड़ा, मैना पाटनी, मोनिका कासलीवाल सहित समाज बंधु भी उपस्थित थे।
संकलन: नरेश कासलीवाल