Sunday, September 22, 2024

23वें तीर्थंकर 1008 श्री पार्श्वनाथ भगवान के मोक्ष कल्याण पर्व पर जैन मंदिर एसएफएस में निर्वाण लाडू चढ़ाया

जयपुर। 23वें तीर्थंकर 1008 श्री पार्श्वनाथ भगवान के मोक्ष कल्याण पर्व पर जैन मंदिर एसएफएस में निर्वाण लाडू चढ़ाया। महामंत्री सोभाग मल जैन ने बताया कि प्रातः 6:30 बजे नित्य नियम अभिषेक, 7:30 शांति धारा विनोद किरण दीपेश अनाया झंlझरी परिवार ; राजेंद्र मंजू अभिषेक प्रियंका जैन नैनवा वाले परिवार के द्वारा की गई। तत्पश्चात सामूहिक भगवान पारसनाथ की बड़े धूमधाम से कमल टोंग्या व लालचंद झंlझरी के द्वारा पूजन करवाई गई l 8:30 बजे वेदी पर सामूहिक लड्डू चढ़ाया गया। मंदिर अध्यक्ष डॉक्टर राजेश काला ने बताया कि लड्डू की व्यवस्था मंदिर जी में की गई थी। लड्डू व्यवस्था में ताराचंद ललिता गिरिराज नगर, कैलाश चंद सुशीला नवीन जैन, श्रीमती ममता हितेश मांगियावास परिवार ने सहयोग प्रदान कर लड्डू चढ़ावाया। महामंत्री सौभाग मल जैन ने इस अवसर पर पधारे हुए सभी श्रद्धालुओं का और सभी सहयोग कर्ताओं का स्वागत और आभार व्यक्त किया ।सायंकाल 7:00 बजे सामूहिक आरती महिला मंडल और युवा मंडल के द्वारा की गई।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article