Saturday, September 21, 2024

बाराँ दिगम्बर जैन समाज ने विशाल लहरिया उत्सव आयोजित किया

बाराँ। दिगम्बर जैन समाज ने विशाल लहरिया उत्सव आयोजित किया। श्री दिगंबर जैन महासमिति सम्भाग बाराँ अध्यक्ष चन्द्रकला सेठी ने बताया कि 21 अगस्त को समाज स्तरीय लहरिया महोत्सव का कार्यक्रम वृहद स्तर पर आयोजित किया गया। सचिव सरला जैन के अनुसार इसके अतर्गत भुट्टे के मीठे व नमकीन व्यंजन प्रतियोगिता ,सावन लहरिया स्पेशल हाऊजी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ललिता टोंग्या ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमति माणक सेठी एवं अति विशिष्ट अतिथि शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.प्रज्वी जैन ने दीपप्रज्वलन के साथ किया। सभी की मंगलकामना के लिए मंगला चरण की प्रस्तुति मैना बड़जात्या एवं समस्त सदस्यो द्वारा दी गई। सभी अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष मंत्री सहित सभी ने तिलक माला साफा व दुपट्टा पहना कर किया। स्वागत की इसी श्रृंखला में कुछ सदस्यो द्वारा आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी गई।अध्यक्ष द्वारा शब्द चंदन से सभी आगन्तुक अतिथियों, समाज के सभी सम्मानित महिला वर्ग का स्वागत किया गया। मीठे व नमकीन व्यंजन का सर्व प्रथम निर्णयको द्वारा जायजा लेकर निरीक्षण किया। जज की भूमिका मुख्य अतिथि एवम मैना बड़जात्या व सुनीता पोरवाल ने निभाई। मुख्य आकर्षण लहरिया प्रतियोगिता रही जिसमे निर्णायक भूमिका विशिष्ठ अतिथि प्रज्वी जैन एवं संगीता बड़जात्या ने निभाई। मीठे व्यंजन में प्रथम रही आशा बड़जात्या,द्वितीय बबिता जैन रही। नमकीन में बाजी मारी प्रवीना पाटनी व द्वितीय स्थान पर संगीता कासलीवाल रही।
जूनियर लहरिया केटेगिरी में प्रथम स्थान पर हर्षा टोंग्या द्वितीय ज्योति बाकलीवाल, बेस्ट ड्रेस रिया चांदवाड, बेस्ट प्रजेंटेशन गुंजन जैन रही। सीनियर ग्रुप में कल्पना जैन प्रथम,द्वितीय रेणु अजमेरा एवम बेस्ट प्रजेंटेशन में अनिता सेठी रही। सभी को आकर्षक पुरस्कार से नवाजा गया । दोनो ग्रुप में प्रथम को लहरिया क्वीन की पट्टी एवम क्राउन पहनाया गया।कोषाध्यक्ष चन्द्र कला पाटनी ने कहा कि संस्था की तरफ से सभी आगन्तुक अतिथियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई। समाज मे इस तरह का आयोजन प्रथम बार महासमिति के बैनर तले करवाया गया । सभी महिला वर्ग ने इस कर्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की। सह प्रभारी रानी नोपड़ा व संतोष कासलीवाल ने कहा कि किसी भी कार्यक्रम को सुचारू रूप से करने हेतु अर्थ की जरूरत होती है और इस हेतु,पुर्णीमा सेठी,सोनिया चांदवाड, ललिता शाह, मंजू सोनी, रानी नोपड़ा, ललिता टोंग्या चन्द्रकला सेठी, सरला जैन, मैना बड़जात्या ने विशिष्ठ सहयोग व सभी सदस्यों ने आंशिक सहयोग दिया। कार्यक्रम की सफलता पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा भी प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। मुख्य अतिथि श्रीमति सेठी ने अपने उदबोधन में संस्था के सेवा व सामाजिक कार्यो की सराहना की ।विशिष्ट अतिथि डॉ जैन भी बाराँ में इस तरह के आयोजन से अभिभूत नजर आई।संस्थापक अध्यक्ष कांता कासलीवाल ने सबको आशीर्वचन प्रदान किये। कार्यक्रम में श्रीमती चन्द्रेश बड़जात्या, रूप कुमारी जैन सरिता बड़जात्या, लीना जैन, विनोद गोधा, संतोष कासलीवाल, रानी नोपड़ा,चन्द्रकला पाटनी, संगीता बड़जात्या ,श्वेता गंगवाल विद्या गोधा आदि ने अपनी जिम्मेदारी का पूर्ण निर्वहन कर उपस्तिथि दर्ज कराई। नृत्य ट्रेनर रचना श्रीमाल को भी पुरस्कार से सम्मानित किया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article