जयपुर। श्री टोडरमल स्मारक भवन में आध्यात्मिक शिक्षण शिविर में अ.भा.दिग.जैन विद्वत्परिषद् द्वारा घोषित “तत्त्वार्थ सूत्र वर्ष- 2023-2024” के संबंध प्रातः तत्त्वार्थसूत्र स्वाध्याय वर्ष के पोस्टर का विमोचन महेन्द्र कुमार कासलीवाल के कर कमलों से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की उपस्थिति में किया गया। विद्वत्परिषद् के कार्याध्यक्ष डॉ शांतिकुमार पाटिल ने विद्वत्परिषद् के द्वारा तत्त्वार्थसूत्र स्वाध्याय वर्ष मनाने के विषय में संक्षिप्त चर्चा की। संयोजक डा.प्रवीण जैन ढाईद्वीप ने विस्तार से कार्यक्रम की जानकारी दी। ट्रस्टी परमात्म प्रकाश भारिल्ल ने तत्त्वार्थसूत्र वर्ष मनाने की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। संचालन महामंत्री डा.अखिल बंसल ने किया। दोपहर बैठक का आयोजन पण्डित परमात्म प्रकाश जी भारिल्ल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । मुख्य संयोजक डॉ. प्रवीणकुमार जी जैन लिखित कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करेंगे जिसे समिति अन्तिम रूप देगी। अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए पण्डित परमात्मप्रकाश भारिल्ल ने इस योजना को महत्वपूर्ण बताते हुए इसे पूर्ण गंभीरता, सावधानी एवं पूरी ताकत से टीम वर्क करने की प्रेरणा दी, एवं पूरे सम्बल का आश्वासन दिया।