Saturday, September 21, 2024

इंदौर के दिगंबर जैन मंदिरों में पार्श्वनाथ मोक्ष कल्याण पर निर्वाण लाडू चढ़ाया

राजेश जैन दद्दू/इंदौर। नगर के दिगंबर जैन मंदिरों में जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ के मोक्ष कल्याण (मोक्ष सप्तमी) के उपलक्ष में विधान पूजन के साथ समारोह पूर्वक निर्वाण लाडू चढाया गया। मुख्य समारोह‌ दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद, एवं दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन और पांच लश्करी गोठ मोदी जी की नसिया बड़ा गणपति पर आचार्य विहर्षसागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में उमंग और उत्साह से मनाया गया। इसके अंतर्गत 24 तीर्थंकर प्रतिमाओं को दो चांदी की पालकी सहित 24 पालकियों मैं विराजमान कर पालकी यात्रा निकाली गई जो मोदी जी की नसिया से गोरा कुंड शीतला माता बाजार मल्हारगंज होते हुए वापस मोदी जी की नसिया पहुंची। यात्रा में काफी संख्या में महिला पुरुष सम्मिलित हो जयकारा लगाते, झूमते पैदल चल रहे थे। मार्ग में जगह-जगह लोगों ने श्री जी की आरती उतारी एवं आचार्य श्री का पाद प्रक्षालन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। फेडरेशन के प्रचार प्रमुख राजेश जैन दद्दू ने बताया कि शोभा यात्रा में सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटौदी, फेडरेशन अध्यक्ष राकेश विनायका, डॉ जैनेन्द्र जैन प्रिंसिपल टोंगिया, राजेंद्र सोनी, प्रदीप बडजात्या पूर्व पार्षद पवन जैन, पारस पांड्या, योगेंद्र काला, दिलीप पाटनी, नीरज मोदी कमल काला आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। पालकी यात्रा के वापस मोदी जी की नसियां पहुंचने पर वहां निर्मित 25 फीट ऊंचे शिखर जी पहाड़ पर बनी पार्श्वनाथ भगवान की टोंक मैं श्रीजी को विराजमान कर उनके समक्ष 24 निर्वाण लाडू चढ़ाए गए एवं आचार्य श्री के संक्षिप्त आशीर्वचन हुए। धर्म सभा का संचालन ब्रह्मचारी सुनील भैया ने किया। इसी प्रकार स्मृति नगर में मुनि श्री पूज्य सागर जी महाराज के सानिध्य में, उदय नगर में वंदनीय आर्यिका विज्ञान मति माताजी के सानिध्य में भी निर्वाण लाडू चढ़ाए गए।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article