जयपुर। दया दृष्टि फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक दिवसीय धार्मिक यात्रा ‘आशीर्वाद’ का आयोजन किया गया। जिसमें वार्ड 64 ग्रेटर पार्षद राजू अग्रवालऔर संगम सामाजिक विकास संस्था ने अपना सहयोग देकर यात्रा को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लगभग 50 लोगों के साथ ए सी बस द्वारा सालासर बालाजी,सालासर गौशाला एवम खाटू श्याम जी दर्शन कराए गए। यात्रा की शुरुआत दया दृष्टि फाउंडेशन के प्रमुख संरक्षक व क्रेडाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल गुप्ताऔर वार्ड 64 के पार्षद राजू अग्रवाल द्वारा फ्लैग ऑफ करके की गई। सालासर बालाजी मंदिर दर्शन और भोजन प्रसादी के बाद श्री रवि शंकर पुजारी जी द्वारा संचालित गौशाला में गौ सेवा व गौ पूजा करवाई गई।और वहां से निकलकर खाटू श्याम बाबा के दर्शन करके सभी पूर्व निश्चित समय पर जयपुर पहुंच गए। सभी ने यात्रा का भरपूर आनंद लिया।पूरा रास्ता भजन, डांस, पौष्टिक खाना पीना के रहते सुबह 7 बजे से रात 9.30 बजे तक का समय कैसे बीता पता ही नही चला। दया दृष्टि फाउंडेशन की फाउंडर डायरेक्टर्स पूनम खंगारोत, शिखा शर्मा व अलका चौधरी ने संस्था के आगामी कार्यक्रमों से सभी को अवगत कराया।कार्यक्रम के मुख्य कॉर्डिनेटर नटवर लाल शर्मा, कॉर्डिनेटर आर के शर्मा व शंकर सिंह खंगारोत ने सभी व्यवस्थाओं को बखूबी संभाले रखा। संगम सामाजिक विकास संस्था की ममता बेनीवाल व हरेंद्र सिंह ने सभी को धन्यवाद दिया।