विमल जोला/निवाई। सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में जैन मुनि शुद्ध सागर महाराज के सानिध्य में शांतिनाथ भवन पर भगवान पार्श्वनाथ निर्वाण महोत्सव धूमधाम से मनाया। जैन समाज के प्रवक्ता विमल जौंला ने बताया कि कार्यक्रम से पूर्व मण्डल विधान का आयोजन किया गया जिसमें सोधर्म इंद्र हेमचंद जैन ने भक्ति भाव से मण्डल जी पर 130 श्री फल अर्ध्य चढ़ाया। पण्डित सुरेश कुमार शास्त्री द्वारा मण्डप पर पांच मंगल कलश की स्थापना करवाई। चातुर्मास कमेटी के प्रचार संयोजक विमल जौंला ने बताया कि विधान के तहत गाजेबाजे के साथ बिचला जैन मंदिर में निर्वाण लड्डू चढ़ाने का सोभाग्य राजकुमार मीनाक्षी जैन संधी को मिला एवं अग्रवाल जैन मंदिर में भगवान पार्श्वनाथ का निर्वाण लड्डू चढ़ाने का सोभाग्य नेमीचंद संजय कुमार जैन सिरस को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर महावीर प्रसाद पराणा, विष्णु बोहरा, प्रेमचंद सोगानी, पदम टोंग्या, त्रिलोक रजवास,महावीर प्रसाद छाबड़ा, विमल सोगानी, अशोक बिलाला, मुकेश बनेठा, शिवराज जैन, नरेश सोगानी, पदम पराणा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। इस दौरान जैन मुनि शुद्ध सागर महाराज ने धर्म सभा को सम्बोधित किया। इसी तरह अग्रवाल जैन मंदिर में नसियां जैन मंदिर में बडा़ जैन मंदिर सहित निवाई शहर में भगवान पार्रश्वनाथ का निर्वाण महोत्सव धूमधाम से मनाया।