सुनील पाटनी/भीलवाड़ा। रक्षाबंधन एवम् तीज त्यौहार पर प्रतिवर्ष की भाँति सहकार भारती की भीलवाड़ा ज़िला इकाई द्वारा सत्तू निर्माण शास्त्रीनगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में प्रारंभ किया गया। सहकार भारती के जिला महामंत्री दुर्गा लाल सोनी ने बताया कि तीन प्रकार के सत्तू का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें चावल का सत्तू, आटे का सत्तू, बेसन का सत्तू तथा मेवाड़ी बेसन चक्की का निर्माण किया जाएगा। सहकार भारती के जिलाध्यक्ष छितरमल लड्ढा ने बताया के विधिवत पूजा-अर्चना करके कार्य प्रारंभ किया गया । जिले से 125 वितरण केंद्र के माध्यम से बुकिंग की जा रही हैं। बुकिंग की अंतिम तारीख 23 अगस्त तक बढ़ाई गई है। इस अवसर पर विभिन्न समाज जनों एवम् मातृशक्ति द्वारा अवलोकन कर निर्माण की गुणवत्ता की प्रशंसा की गई। ज़िला संगठन प्रमुख सुभाष चेचानी ने बताया की संत श्री रामदास जी रामायणी एवम् राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक चांदमल सोमानी ने भी अवलोकन किया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री सीए सुनील सोमानी, सीए मनोज सोनी, नवनीत तोतला, सुशील पगारिया, दिनेश मंत्री आदि उपस्थित थे।