Sunday, September 22, 2024

‘‘सामूहिक क्षमापना पर्व समारोह का आयोजन’’

अमित गोधा/ब्यावर। श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति ब्यावर द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी. जी. महाविद्यालय में आज दिनांक 22 अगस्त 2023, मंगलवार को ‘‘सामूहिक क्षमापना पर्व’’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंत्री डॉ. नरेन्द्र पारख ने क्षमापना पर्व के बारे में बताते हुए कहा कि क्षमा वीरस्य भूषणम ही जैन धर्म का गहना है। उन्होनें कहा कि आज के दिन किसी को राग द्वेष की गांठ नहीं रखनी चाहिये। एक दूसरे से मन से क्षमा करने व क्षमा याचना करने का दिन है। क्षमा वही कर सकता है जिसकी भावना पवित्र होती है ।जैन धर्म की परंपरा के अनुसार पयुषर्ण पर्व के अंतिम दिन क्षमापना दिवस पर एक दूसरे से ‘‘मिच्छामी दुक्कड़म’’ कहकर क्षमा मांगते है। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आर. सी. लोढ़ा नें भी उपस्थित सभी जन से सामूहिक क्षमा याचना करते हुए कहा कि क्षमा की भावना प्रेम एवं सहयोग का विस्तार करती है जो सामाजिक जीवन के लिए अत्यन्त आवश्यक है। क्षमा अहिंसा एवं मैत्री का पर्व है। क्षमा याचना के माध्यम से आत्मशुद्धि और मनोमालिन्य दूर करने का अवसर प्राप्त होता है। इस दिन केवल व्यक्तियों से ही नहीं अपितु संसार के सभी जीव-जन्तु एवं प्रकृति से भी क्षमा याचना करनी चाहिए। महाविद्यालय की समस्त छात्राओं ने जैन धर्म की अनुपालना करते हुए परस्पर क्षमा याचना की। इस अवसर समिति के अध्यक्ष श्री शांतिलाल नाबरिया, कोषाध्यक्ष श्री रमेश मेड़तवाल, महाविद्यालय अकादमिक प्रभारी डॉ. नीलम लोढ़ा, बी.एल.गोठी सी. सै. स्कूल प्राचार्य अनिल शर्मा, श्री नृसिंह अग्रसेन जैन विद्यापीठ के प्राचार्य धर्मेन्द्र शर्मा, श्री वर्द्धमान रूट्स की प्राचार्या श्रीमती श्वेता नाहर एवं सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article