जयपुर। जेएसजी इंटरनेशनल फेडरेशन सेवा सप्ताह 13 से 20 अगस्त के सेवा कार्यों में पर्यावरण को स्वच्छ बनाने हेतु ओम शिव ज्योति नगर पार्क में कैपिटल संगिनी फोरम द्वारा वृक्षारोपण किया गया। अध्यक्षा श्रीमती शकुंतला पांड्या के अनुसार जामुन, आम, अमरूद,नीम, अशोक,गुलमोहर आदि के 31पेड़ लगाए गए। पूर्व अध्यक्षा श्रीमती समता गोदीका व मीना जैन चौधरी ने बताया कि समारोह में संगिनी कैपिटल की अध्यक्षा शकुंतला पांड्या, संस्थापक अध्यक्षा विनीता जैन व सचिव अलका जैन, नलिनी जैन, सुनीता पाटोदी, हेमा सौगानी,सपना गोदिका, प्रीति जैन, अनिता कटारिया, मंजू बज, मीना अजमेरा, प्रमिला पहाडिया आदि मौजूद रहीं। संगिनी कैपिटल के इस कार्यक्रम में जेएसजी कैपिटल के अध्यक्ष अनिल -प्रेमा रांवका, पूर्व अध्यक्ष दर्शन बाकलीवाल, सुधीर गोधा, पार्षद भरत मेघवाल व स्थानीय निवासियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम पुण्यार्जक व सचिव अलका -सुधीर गोधा ने सभी आगंतुक लोगों का इस पूण्य कार्य में सहभागी बनने के लिए धन्यवाद व आभार प्रकट किया।