उदयपुर। जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन मेवाड़ मारवाड़ रीजन की संगिनी मेन उदयपुर द्वारा फेडरेशन सेवा सप्ताह के दौरान विविध प्रकार सेवा प्रकल्प किए गए। ग्रुप अध्यक्ष डॉ प्रमिला जैन ने बताया कि ग्रुप की बहनों के सहयोग से इस सेवा सप्ताह के दौरान दो लाख से भी अधिक के सेवा कार्य संपादित किए गए। सेवा कार्यों के तहत पांच जरुरतमंद जैन बालिकाओं को शिक्षा हेतु पांच- पांच हज़ार रुपए की सहायता, स्वधर्मी परिवारों को सहायता पहुंचाना, ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन, जीव दया क्षेत्र में पक्षी शाला निर्माण हेतु एक लाख रुपए का सहयोग,कबूतर चिड़िया तोता हेतु सोलह हजार का डोनेशन, बुजडा़ व बलाफला गांव में स्टेशनरी वितरण, बच्चों में बिस्किट वितरण, वृक्षारोपण, गायों को हरी ताजा घास खिलाने के साथ ही एनिमल एड सोसायटी को कुत्तों के ट्रीटमेंट में उनके रख रखाव व मेडिसिन हेतु डोनेशन, वृद्धजनों व रोगियों की सहायतार्थ व्हीलचेयर एवं स्टिक्स डोनेशन, अंध विद्यालय के बच्चो में देशभक्ति व इंस्ट्रूमेंटल प्रतियोगिता का आयोजन कर पारितोषिक व बिस्किट वितरण, स्वाधीनता दिवस सेलिब्रेशन, 95 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी श्री मनोहर लाल मेहता का सम्मान,17 अगस्त को फेडरेशन डे सेलिब्रेशन, तीन अलग-अलग स्थानों पर वृक्षारोपण, महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने हेतु ड्रीमकैचर्स लाइफ़स्टाइल एग्जिबिशन का आयोजन आदि अनेक अनेक प्रकार के सेवा कार्य इस दौरान किए गए। इन कार्यक्रमों में मेवाड़ रीजन के बोर्ड मेंबर्स, पदाधिकारी, संगिनी कन्वीनर, जॉन को-ऑर्डिनेटर्स व ग्रुप अध्यक्ष डॉ प्रमिला जैन के साथ संस्थापक अध्यक्ष शकुंतला पोरवाल, संरक्षिका शंभू देवी चपलोत,उपाध्यक्ष उर्मिला जैन, सचिव स्नेहलता पोरवाल, पूर्व अध्यक्ष सरोज बोलिया,सह सचिव कमला नलवाया, कोषाध्यक्ष गुण बाला जैन, कार्यकारिणी सदस्य निरुपमा पूनमिया, नमिता मेहता, लाजवंती धाकड़, प्रेमलता चपलोत, कृष्णा भंडारी, पुष्प लता दुग्गड़, शशी जैन आदि कई संगिनी बहनें उपस्थिति रही।