उदयपुर। वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के अवसर पर जयपुर के जवाहर कला केंद्र में आयोजित तीन दिवसीय नजर फोटो एग्जीबिशन सीजन – 2023 में उदयपुर की शौकिया फोटोग्राफर विदुषी धाकड़ की फोटो कृति को फीमेल कैटेगरी में पुरस्कृत किया गया। एग्जीबिशन संरक्षक और आयोजक रेणुका कुमावत ने बताया कि इस एग्जीबिशन में विजेताओं का चयन तीन सदस्यीय जूरी पुरूषोत्तम दिवाकर, हिमांशु व्यास और सुरेंद्रसिंह चौहान ने विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं का चयन किया। इसी तरह वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के अवसर पर ‘वाइब्रेंट कलर ऑफ़ राजस्थान’ थीम पर रूपेश डूडी स्मृति में पृथ्वीराज फाउंडेशन, अजमेर द्वारा आयोजित परिपक्व नेशनल फोटो कॉन्टेस्ट – 2023 में उदयपुर के शौकिया छायाकार/पत्रकार संजय धाकड़ के फोटोग्राफ को ऑनरेबल मेंशन सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता आयोजक अनिल कुमार जैन, दीपक शर्मा और नदीम खान ने बताया कि राजस्थान सहित देश भर से सात अन्य राज्यों से विजेताओं का चयन तीन सदस्यीय जूरी उमेश गोगना, राजेश कुमार सिंह और ताराचंद गवारिया ने किया। उल्लेखनीय है कि पिता – पुत्री की शौकिया फोटोग्राफर इस जोड़ी ने विश्व फोटोग्राफी दिवस पर पुरस्कार विजेता बनकर जिस प्रकार झीलों की नगरी का परचम लहराया है इस पर अपनी पहली कामयाबी का सारा श्रेय विदुषी ने अपने माता- पिता की परवरिश और पारिवारिक संस्कार तथा आदर्शों को समर्पित किया।
रिपोर्ट/ फोटो : राकेश शर्मा ‘राजदीप’