Sunday, September 22, 2024

जैन धर्म के 22वें तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ का जन्म एवं तप कल्याण जोर शोर से मनाया

फागी। फागी कस्बे में आर्यिका श्रुतमति माताजी, आर्यिका सुबोध मति माताजी का पावन चातुर्मास 2023 में धर्म की भव्य प्रभावना बढ़ा रही है। जैन महासभा के मीडिया प्रवक्ता राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि परिक्षेत्र के चकवाडा, चौरू, नारेडा, मंडावरी, मेहंदवास, निमेडा एवं लदाना सहित कस्बे के आदिनाथ भगवान जिनालय, मुनिसुव्रत नाथ जिनालय, पार्श्वनाथ जिनालय, चंद्रप्रभु नसियां, सहित कस्बे के सभी जिनालयों में जैन धर्म के 22 तीर्थंकर नेमिनाथ भगवान का जन्म एवं तप कल्याण जोर शोर से मनाया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम में आज श्रीजी का अभिषेक, शांति धारा, एवं अष्टद्वव्यों से पूजा हुई। इसी कड़ी में आदिनाथ मंदिर में नेमिनाथ भगवान का जन्म एवं तप कल्याण का भक्ति भाव के साथ सामूहिक रूप से अर्घ्य चढ़ाया गया। कार्यक्रम में फागी पंचायत के पूर्व सरपंच ताराचंद जैन, प्रेमचंद भंवसा, सुरेश सांघी, केलास कासलीवाल, महावीर अजमेरा, ओमप्रकाश कासलीवाल, शांतिलाल सेठी, शांतिलाल जैन धमाणा, राजेश छाबड़ा, शिखर चंद गंगवाल, एडवोकेट रविजैन तथा मिडिया के राजाबाबु गोधा सहित सभी श्रावक श्राविकाएं मोजूद थे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article