Saturday, September 21, 2024

26 विभूतियों को समाज रत्न सम्मान से नवाजा गया

जयपुर। चैंबर ऑफ़ कॉमर्स सभागार में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदेश की 26 विभूतियों को समाज रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सोलर पावर विशेषज्ञ राकेश विश्वास, विशिष्ट अतिथि परमार्थ समिति के अध्यक्ष श्याम विजय, समारोह अध्यक्ष भगवान गट्टानी, कार्यक्रम प्रमुख अभय नाहर एवं संयोजक कमल लोचन ने साफा, दुपट्टा, समाज रत्न मेडल और स्मृति चिन्ह प्रदान कर प्रतिभाओं को यह सम्मान प्रदान किया। दिव्यांग प्रतिभा अक्षय भटनागर, समाजसेवी अमोलक बेरवा एवं भंवरलाल जांगिड़, शिक्षा के लिए दीप कवर,योग क्षेत्र में ढाका राम, कुंदन मीनाकारी के लिए डॉ इंदर सिंह कुदरत, जन जागृति के लिए कोमल जटिया, स्वास्थ्य जागरूकता के लिए लालचंद रैगर, चिकित्सा सेवा के लिए ललिता टॉक, चित्रकला के लिए मधुकर महाजन, दिव्यांग सेवा के लिए पीयूष गोस्वामी, योग के लिए पूर्वी विजयवर्गीय, एक्यूप्रेशर क्षेत्र के लिए डॉ प्रश्न सिंह सिंघवी, मेडिटेशन एवं फोटोग्राफी के लिए रजिंदर कौर, शिक्षा के लिए राजेश भारद्वाज, तारकशी कला के लिए राजेश कुमार जांगिड़, स्पोर्ट्स के लिए रमा पांडे, नशा मुक्ति अभियान के लिए रामदेव सिंह, अनदान क्षेत्र के लिए रामावतार माहेश्वरी, शिक्षा जागरूकता के लिए राकेश कुमार कल्ला, महिला सशक्तिकरण के लिए रश्मि नामदेव, हॉलिस्टिक डेवलपमेंट के लिए डॉ ऋतु सक्सैना, कैंसर उन्मूलन के लिए सुधींद्र गेमावत, महिला शिक्षा के लिए ताराचंद गुप्ता, ज्योतिष क्षेत्र में विजय कुमार गोयल तथा जीव दया के क्षेत्र में वीरेंद्र मेहता को यह सम्मान प्रदान किया गया। कमल लोचन ने बताया कि पूरे देश से 429 प्रविष्टियां सम्मान हेतु प्राप्त हुई थी उनमे से 26 को आज समारोह में सम्मानित किया गया। संस्था का यह 26 वा सम्मान समारोह था। सम्मानित के नाम की घोषणा रितु लोचन, रवि खत्री, सौम्यता अशोक पोखरना ने की।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article