उदयपुर। जैन सोश्यल ग्रुप मेन उदयपुर द्वारा फेडरेशन सेवा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के सेवा कार्यक्रम किए जा रहे हैं। जीव दया हेतु महावीर स्वाध्याय एवं साधना केंद्र अंबामाता में लाजवंती जी धाकड़ एवं संगिनी ग्रुप द्वारा कबूतरों के दाना – चुग्गा हेतु आर्थिक सहयोग किया गया।कमला नलवाया ने महाकालेश्वर गौशाला में गायों को हरी घास खिलाई गई। एनिमल एड चैरिटेबल ट्रस्ट को बीमार पशुओं के इलाज हेतु सरोज बोलिया द्वारा राशि भेंट की गई व सरोज तलेसरा ने 25 किलो गुड भेंट किया गया। मेहता चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संगिनी मेेन के बेनर तले राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बुजड़ा व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बलाफला के छात्रों को स्टेशनरी वितरित की गई जिसमे कॉपियाँ पेन, पेंसिल, रबर, शॉपनर के साथ ही छात्रों को बिस्किट भी वितरित किए गए।दोनों विद्यालय में आम के 10 पेड़ लगाए गए। छात्रों को लगाने के लिए भी आम के पौधे दिए गए। ग्रुप द्वारा कल जैन परिवार की चार बालिकाओं को उनकी शिक्षा हेतु पाँच-पाँच हजार की राशि प्रदान की जाएगी व जरूरत मंद परिवार को खाद्य सामग्री व बीमारी के ईलाज हेतु भी सहायता राशि प्रदान की जाएगी। यह जानकारी संगिनी मैन की अध्यक्ष डॉ प्रमिला जैन ने दी। इन सेवा कार्यों में ग्रुप अध्यक्ष डॉ प्रमिला जैन, उपाध्यक्ष उर्मिला जैन, सचिव स्नेहलता पोरवाल, सह-सचिव कमला नलवाया, निरुपमा पुनमिया, कृष्ण भण्डारी, प्रभा जैन, प्रेमलता चपलोत, हिम्मत जैन एवं अनिल चपलोत उपस्थित रहे।