जयपुर। शहर के दक्षिण भाग के प्रताप नगर सेक्टर 8 स्थित श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में दो जैन दीक्षार्थियों की भव्य बिनौली यात्रा और गोद भराई का कार्यक्रम शनिवार 19 अगस्त को आचार्य सौरभ सागर महाराज के सानिध्य में आयोजित हुआ। ब्रह्मचारी राजकुमार गंगवाल की 23 अगस्त को राजधानी के आमेर स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में उपाध्याय श्री 108 उर्जयन्त सागर महाराज के करकमलों द्वारा संपन्न होगी और ब्रह्मचारिणी विमला दीदी की कर्नाटक के श्रवणबेलगोला (गोमटेश्वर बाहुबली) में गणिनी आर्यिका रत्न विशुद्धमति माताजी की शिष्या गणिनी आर्यिका रत्न विशिष्टमति माताजी के द्वारा विजय दशमी वाले दिन जैनेश्वरी दीक्षा प्रदान की जाएगी। श्री पुष्प वर्षायोग समिति कार्याध्यक्ष दुर्गालाल जैन और मुख्य समन्वयक गजेंद्र बड़जात्या ने बताया की शनिवार को सायं 6.15 बजे से संत भवन में आचार्य सौरभ सागर महाराज के सानिध्य में दोनो दीक्षार्थियों का परिचय करवाया गया साथ ही समाज गणमान्य श्रेष्ठीजन ने अपना संबोधन दिया, इसके उपरांत भगवान शांतिनाथ स्वामी व आचार्य सौरभ सागर महाराज की मंगल आरती की गई। जिसके बाद श्री पुष्प वर्षायोग समिति, शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर समिति, जैन महिला मंडल, जैन युवा मंडल, विशुद्ध वर्धनी बहु कला मंडल और धर्म जागृति महिला मंडल सहित जयपुर जैन समाज के गणमान्य राजीव जैन गाजियाबाद वाले, रमेश आलोक जैन तिजारिया, कोषाध्यक्ष धर्मचंद जैन, राजस्थान जैन सभा कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र गंगवाल, प्रचार संयोजक सुनील साखुनियां, चेतन जैन निमोडिया, बाबूलाल जैन इटुंदा, महेश सेठी, कमल सौगाणी, नरेंद्र जैन आंवा वाले, राजेंद्र सोगानी, सहित बड़ी संख्या में उपस्थित जनसमूह की मौजूदगी में सायं 7.30 बजे दिक्षार्थियो को रथ में बैठाकर बैंड-बाजों और जयकारों के साथ नगर यात्रा निकाल बिनौली यात्रा करवाई गई, यह यात्रा संत भवन से प्रारंभ होकर विभिन्न मुख्य मार्गो से होते हुए मंदिर जी पर आकर संपन्न हुई। अंत में रात्रि 8.30 बजे मंदिर प्रांगण पर प्रताप नगर सेक्टर 8 जैन समाज की ओर से समिति अध्यक्ष कमलेश जैन और मंत्री महेंद्र जैन सहित कार्यकारिणी की उपस्थिति में दीक्षार्थियों की गोद भराई कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसके पश्चात समाज बंधुओ द्वारा गोद भराई की गई। कार्यक्रम में उपाध्याय ऊर्जयंत सागर जी मुनिराज वर्षा योग समिति के महावीर फागी वाले दौलत जी व अशोक छाबडा भी उपस्थित थेl