झुमरीतिलैया। जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर 1008 भगवान पारसनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव बहुत ही धूमधाम से 23 अगस्त को श्री दिगंबर जैन मंदिर में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा । इसी कड़ी में परम पूज्य अध्यात्म योगी मुनि श्री 108 सुयश सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से झुमरी तिलैया में प्रथम बार पारसनाथ भगवान की जीवनी पर एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का विमोचन मुनि श्री 108 सुयश सागर जी महाराज के सानिध्य में समाजसेवी सुशील-शशि छाबड़ा के परिवार के द्वारा किया गया ।इस प्रश्नोत्तरी को 22 अगस्त तक जमा करना है 23 अगस्त को इसका परिणाम घोषित किया जाएगा। मुनि श्री ने कहा हमारा उद्देश्य भगवान के जीवनी को बताना है। भगवान की जीवनी पढ़ने से उनके जीवन में हुई घटित बाते को सभी जाने और अपने जीवन मे उतारकर अपने जीवन को धन्य बनाते हुवे संयम मार्ग पर चल कर मोक्ष मार्ग की ओर कदम बढ़ाना है।आगे कहा कि इस तरह का आयोजन होते रहने से लोगों में धर्म के प्रति जागरूकता रहेगी और धर्म की जानकारी सभी को होते रहेगी। इस विमोचन में विशेष रूप से राज-मीरा छाबडा, सुनील-रानी छाबडा के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता के संयोजक सुनीता सेठी, चातुर्मास संयोजक नरेंद्र झांझरी, मंत्री ललित सेठी के अलावा समाज के सेकड़ो लोग उपस्थित थे।
कोडरमा मीडिया प्रभारी राज कुमार अजमेरा, नविन जैन।