Saturday, September 21, 2024

जेकेके में फोटोग्राफी के महाकुंभ नजर फोटो एग्जीबिशन का उत्साहपूर्ण समापन

उदयपुर की भूमिका इस सीजन नजर फोटो एग्जीबिशन की विजेता, राजदीप ने पाया फोटोजर्नलिस्ट कैटेगरी में पुरस्कार

उदयपुर। वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के अवसर पर जयपुर के जवाहर कला केंद्र में आयोजित तीन दिवसीय नजर फोटो एग्जीबिशन का समापन रविवार को हुआ। इस अवसर पर विजेताओं सहित प्रतिभागियों को मेडल व सर्टिफिकेट्स देकर सम्मानित किया गया। एग्जीबिशन संरक्षक, और आयोजक रेणुका कुमावत ने बताया कि इस सीजन नजर फोटो एग्जीबिशन की विजेता का खिताब उदयपुर की भूमिका बोलिया ने जीता। दूसरे स्थान पर जोधपुर के गोपाल शर्मा और तीसरा स्थान जयपुर के योगेंद्र यादव को मिला। इसके अतिरिक्त फोटो जर्नलिस्ट श्रेणी उदयपुर के राकेश शर्मा राजदीप, जयपुर के मनोज श्रेष्ठ और इंदौर के मनीष विजेता रहे। इसके अलावा स्पेशल फीमेल कैटेगरी में प्रथम स्थान जोधपुर की अनीता शर्मा को मिला, द्वितीय स्थान पर हर्षिता और तृतीय स्थान उदयपुर की आशा सोनी रहीं। इसी श्रेणी में दो जजेज च्वाइस अवार्ड क्रमशः जोधपुर की निकिता शर्मा और जयपुर की विदुषी धाकड़ को दिए गए। बता दें, विजेताओं का चयन तीन सदस्यीय जूरी पुरूषोत्तम दिवाकर, हिमांशु व्यास और सुरेंद्रसिंह चौहान ने किया। समापन समारोह में महात्मा ज्योतिबा फुले यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन निर्मल पंवार और होटल सफारी एमडी, राघव गोयल ने प्रतिभागियों को अवार्ड, मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किए। इस अवसर पर आरएएस पंकज ओझा और आईएएस नवीन जैन भी उपस्थित रहे।आखिरी दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पुत्रवधु हिमांशी गहलोत और पोती कश्विनी ने भी एग्जिबिशन को विजिट किया। गौरतलब है कि तीन दिवसीय एग्जीबिशन के दौरान नजर फोटोग्राफी एग्जीबिशन और टीटूप्रिंट्स जयपुर की ओर से एक पहल की गई थी, जो कि विजिटर्स के बीच मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। इसके तहत एग्जीबिशन में आने वाले सभी विजिटर्स और प्रतिभागियों को उनकी तस्वीर खींचकर और निशुल्क प्रिंट कराकर भेंट की गई। गौरतलब है एग्जीबिशन में 200 से अधिक फोटोग्राफर्स की 350 से ज्यादा तस्वीरों को डिस्प्ले किया गया। एग्जीबिशन में राजस्थान सहित देशभर के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े शौकिया फोटोग्राफर्स, फोटो जर्नलिस्ट, फैशन फोटोग्राफर, वाइल्ड लाइफर, स्ट्रीट फोटोग्राफर्स, डॉक्टर्स, ब्यूरोक्रेट्स और स्टूडेंट्स ने विविध विषयों पर आधारित छायाचित्र भेजे।

रिपोर्ट/ फोटो : राकेश सोनी, उदयपुर

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article