जयपुर। परम पूज्य भारत गौरव जिनशरणम प्रणेता आचार्य श्री 108 पुलक सागर जी गुरुदेव ससंघ के सानिध्य में 17 फरवरी 2024 से 22 फरवरी 2024 तक जिनशरणम पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाएगा। पुलक चेतना मंच एवं महिला जागृति मंच की राष्ट्रीय महामंत्री बीना टोंग्या ने अवगत कराया कि यह पंचकल्याणक इतिहास में पहली बार होगा कि 24 मानस्तंभ में 1008 जिनबिम्ब पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा स्थापित होगी। विराजित होने वाली 1008 प्रतिमाओं को निहारते हुए गुरुदेव ने मूर्तियों में प्रशस्ति लिखी, जिन जिन महानुभावों ने 1008 मूर्ति में अपना पुण्यार्जन किया है वह शीघ्रता से अपना रसीद नंबर, दिनांक, पूरा नाम, एड्रेस एवं मोबाइल नंबर जिन शरणं क्षेत्र पर भेजें। 19 अगस्त को प्रातः प्रताप नगर में आयोजित धर्मसभा में परम पूज्य आचार्य सौरभ सागर जी महाराज के सानिध्य में एवं अभिषेक एवं शांति धारा के पश्चात जैन मंदिर गायत्री नगर महारानी फार्म में जिनशरणं पंचकल्याणक का पोस्टर विमोचन कराया गया।