बीकानेर। अखिल आदिवासी मीणा महासभा राजस्थान, बीकानेर सिटीजन एसोसिएशन बीकानेर व शिक्षक संघ एलीमेंट्री सैकंडरी टीचर एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से मुरलीधर व्यास कॉलोनी में कार्यक्रम आयोजित करके शिक्षाविद् एवं राजस्थानी व हिन्दी भाषा की साहित्यकार डॉ.कांता मीना का सम्मान किया। डॉ.मीना द्वारा दो पुस्तकें कविता संग्रह कैलाशी व कहानी संग्रह तरुशिखा का प्रकाशन हों चुका है व लेखन कार्य जारी है। डॉ.मीना स्वतंत्रता दिवस पर नगर निगम बीकानेर द्वारा शिक्षा व साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए जिला स्तर पर सम्मानित हुई है। सम्मान समारोह में डॉ.मीना ने सभी को अपनी दोनों पुस्तकें भेंट की। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने डॉ.मीना को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम अखिल आदिवासी मीणा महासभा राजस्थान के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मीणा, बीकानेर सिटीजन एसोसिएशन के सचिव एडवोकेट हनुमान शर्मा,कोषाध्यक्ष एसएस शर्मा सत्यवीर जैन, एडवोकेट व कांग्रेस युवा नेता अंकुर शुक्ला,शिक्षक संघ रेसटा के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद,प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर बिश्नोई, जिलाध्यक्ष सीता राम डूडी, जिला सभाध्यक्ष गोपाल शर्मा,जिला महामंत्री पवन शर्मा, जिला वरिष्ट उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव आदि मौजूद रहें।