उदयपुर। वर्ल्ड फोटोग्राफी दिवस के ख़ास मौके पर यूआईटी सर्किल स्थित साईं तिरुपति यूनिवर्सिटी के वीआईएफटी कॉलेज में डिजिटल एरा में कैमरा टेक्निक और रोल ऑफ लाइट एंड क्रिएटिविटी विषयक दो दिवसीय कार्यशाला का समापन शनिवार को हुआ। इसमें वरिष्ठ पत्रकार और फोटोजर्नलिस्ट राकेश शर्मा ‘राजदीप’ ने प्रतिभागियों को पारम्परिक व आधुनिक युग की फोटोग्राफी विधा और तकनीक के बारे में बताया। इसी क्रम में डिजिटल मीडिया विशेषज्ञ देवर्षि मेहता ने फोटो एडिटिंग के डिजिटल टूल और फोटोग्राफी द्वारा आर्थिक लाभ पर चर्चा की।
संघ चैयरपर्सन आशीष अग्रवाल ने बताया कि मेंटॉर के दिशा निर्देशन में वैकंटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलाॅजी एंड मास कम्युनिकेशन (वीआईएफ टीv) में ऑन द स्पाॅट फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी रखी गई जिसमें विजेताओं को पुरस्कार तथा सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिए गए। ………….(अलग से बॉक्स लगा सकते हैं) ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी कंपीटीशन के विजेता…….. प्रथम – साहिल, द्वितीय – हिमांशी, तृतीय – आशीष, सांत्वना पुरस्कार – तसनीम और यामिनी…………….अंत में प्रिंसिपल विप्रा सुखवाल और विभागाध्यक्ष नरेन गोयल ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्ट/फोटो : राकेश शर्मा ‘राजदीप’। एनएनजे